दो गांव के बीच बनी सड़क, पांच साल की गारंटी 5 दिन में ही उखड़ी

दस किमी. सड़क की बदहाल स्थिति

दो गांव के बीच बनी सड़क, पांच साल की गारंटी 5 दिन में ही उखड़ी

निर्माण के बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। ऐसे में यह सड़क पांच साल कैसे चल सकेगी।

डाबी। डाबी क्षेत्र की  ग्राम पंचायत गणेशपुरा और ग्राम पंचायत लांबाखोह को जोड़ते हुए दोनों गांव के बीच में बनी 10 किमी की सड़क पांच साल की गारंटी पांच दिन में ही उखड़ गई। सड़क निर्माण को लेकर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। मांडा योजना के तहत  बड़फू से रतन पुरिया तक बनाई गई सड़क पांच साल की गारंटी पीरियड की सड़क पांच दिन में ही उखड़नी शुरू हो गई है। ठेकेदार द्वारा सड़क के निर्माण में निर्धारित एस्टीमेंट एवं नियमों को दरकिनार कर मनमर्जी से घटिया सामग्री निर्माण में काम में ली गई है। 10 किमी तक इस सड़क में डामरीकरण के नाम पर औपचारिकता की जा रही है। सड़क के निर्माण शुरू करने से पहले एजेंसी को रोड की लागत और रोड पर डालने वाली सामग्री का पूरा विवरण अंकित करना पड़ता है। लेकिन इस सड़क निर्माण के दौरान न तो ठेकेदार ने पूरी जानकारी लिखी और न ही लोगों को जानकारी दी जा रही है।

डामरीकरण के नाम पर खानापूर्ति
सड़क डामरीकरण की बात सुनी तो खुशी हुई। लम्बे समय से खस्ताहाल सड़क नई बनेगी। लेकिन यहां पर ठेकेदार द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है। मामूली कंकरीट डालकर उस पर रोलर चलाकर फिर डामर डालकर कार्य पूरा किया जा रहा है। निर्माण के बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। ऐसे में यह सड़क पांच साल कैसे चल सकेगी। सड़क पर मामूली डामर डालकर खानापूर्ति की जा रही है। इनका कहना है ।

सरपंच प्रतिनिधि लांबाखोह विक्रम सिंह हाड़ा का कहना है कि खराब सामग्री से यह सड़क का निर्माण करने से यह सड़क लंबे समय तक नहीं चल सकेगी।  बड़फू से रतनपुरिया तक बन रही रोड का निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इसके चलते रोड लंबे समय तक नहीं चल सकेगी। खराब मेटेरियल से यह सड़क तय समय से पहले ही उखड़ने की आशंका है। इस प्रकार से हो रहे निर्माण को अधिकारी अनदेखा कर रहे है।

इनका कहना है 
भारी वाहनों के आवागमन से सड़क धंस जाएगी। सड़क पर न तो एस्टीमेट के आधार पर मिट्टी, ग्रेवल व गिट्टी बिछाई गई है। इसके अलावा पूरी सड़क पर डामरीकरण की खानापूर्ति की जा रही है। इसको लेकर न तो अधिकारी गंभीर है और न ही ठेकेदार को कोई रोक टोक कर रहा है।
- राकेश बंजारा,  सरपंच, गणेशपुरा ग्राम पंचायत

Read More जेमफील्ड्स ने काजेम में पन्ना खनन को रोका

 दीपावली से पहले हमने सड़क का मौके पर जाकर मुआयना किया था। तब सड़क सही थी। सिर्फ घुमाव पर किसी ने ट्रैक्टर निकाल लिया था। जिस वजह से कुछ जगह पर सड़क उखड़ गई है जिस पर संवेदक को बोलकर मरम्मत कार्य जल्दी कर दिया जाएगा बाकी काम सही है। अगर कही शिकायत मिली तो जांच की जाएगी।
- सत्यनारायण मीणा, जेईएन पीडब्ल्यूडी

Read More जूली का सीएम पर पलटवार : दिल्ली से लाए पन्ने को झटपट पढ़कर खानापूर्ति कर गए सीएम

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान