लावारिस मवेशियों का कोई धणी धोरी नहीं

स्टेट हाईवे 70 पर जगह-जगह जानवरों के जमावड़े से होता है यातायात प्रभावित

लावारिस मवेशियों का कोई धणी धोरी नहीं

कई बार वाहनों की टक्कर से गोवंश की मृत्यु तक हो जाती है।

सुल्तानपुर। नगर से गुजर रहे स्टेट हाईवे 70 पर जगह-जगह लावारिस जानवरों के जमावड़े के चलते यातायात प्रभावित होने के साथ ही आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है जिसमें कभी तो जानवरों को चोटिल होना पड़ता है तो कभी बाइक सवारों को भी चोट लगती है। सड़कों पर जानवर बैठे रहने से जब बड़े वाहन सड़कों से गुजरते हैं तो जानवरों को भी आए दिन चोट लग जाती है जिससे जानवरों के पैरों से खून निकलता रहता है। इसके लिए न तो कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं। नहीं प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। नगर सहित क्षेत्र में गोवंश की स्थिति दयनीय होती जा रही है। क्षेत्र की सड़कों पर बाजारों में सर्वाधिक स्थानों पर गोवंश का जमावड़ा लगा रहता है जिससे हादसों का अंदेशा बना रहता है। कई बार वाहनों की टक्कर से गोवंश की मृत्यु तक हो जाती है। अनेक बार गोवंश घायल हो जाते हैं। व्यापार महासंघ अध्यक्ष विष्णु गोस्वामी ने कहा कि गोवंश की इस दुर्दशा को सुधारने के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। गोवंश ऊपर दिया जाने वाला अनुदान जिसका लाभ गोवंश को पूर्णतया नहीं मिल पा रहा है जिससे दिनोंदिन गोवंश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। यहां बाद घूमते बेसहारा गोवंश को स्थानीय स्तर पर भी कोई देखभाल व रखरखाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस संदर्भ में कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो युवाओं को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

आसपास के गांव से जानवरों को छोड़ने से आ रही है समस्याएं
नगर  में क्षेत्र के आसपास के गांवों के किसान व अन्य लोग अपने गांव व खेतों से जानवरों को निकाल कर के रात्रि के समय में कस्बे की सड़कों पर छोड़ जाते हैं जिससे अधिक समस्याएं बन रही है क्योंकि वर्तमान में गायों के लिए जो चारागाह की जमीन हैं। उन पर किसानों ने अतिक्रमण करके कब्जे कर लिए हैं। जानवरों के लिए चरने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी है जिससे जानवरों को भी समस्याएं आ रही हैं। इस मामले में भारतीय किसान संघ के जगदीश कलमंडा का कहना है कि मुख्य सड़कों पर लावारिस जानवरों के खड़े रहने से  वाहन चालकों को दूर से जानवर नजर नहीं आते जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा रहता है। व्यापारी नरेंद्र दाधीच का कहना है कि दुकानों के सामने आवारा जानवर खड़े रहने के कारण कई बार तो खरीदारों के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही दुकानों के बाहर गंदगी कर देने से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसान बाबूलाल शर्मा का कहना है कि सर्दी के मौसम  में भी रात भर फसलों की रखवाली करनी पड़ती है क्योंकि लावारिस  जानवर खेतों में घुस जाते हैं जिससे फसलों के नुकसान का खतरा रहता है।

इनका कहना है
नगर पालिका के द्वारा नगर की गौशाला में करीब 200 गाय जो सुल्तानपुर नगर में बैठने वाली लावारिस गायों को भिजवा दिया है जिसके चलते गौशाला में क्षमता से अधिक गए हो गई हैं। गौशाला में 500 गाय रखने की क्षमता है जबकि वर्तमान में करीब 800 गाय गौशाला में हो गई है। अधिक गोवंश होने से गौशाला में रखरखाव की व्यवस्थाओं के साथ ही चारे की भी कमी होने की आशंका है।
- रमेश खंडेलवाल, महामंत्री, श्री गोपाल गौशाला 

नगर में बाजार में जितनी भी गाय थी उन्हें गौशाला में भिजवा दिया गया था लेकिन आसपास के गांव से रात्रि में लोग नगर में गाय छोड़ जाते हैं जिससे समस्याएं अधिक बढ़ गई है सड़कों से गाय  हटाने के लिए शीघ्र ही कोई उपाय किया जाएगा।
- हेमलता शर्मा,  चेयरमैन नगर पालिका सुल्तानपुर

Read More काया बन गई गठरी कोयला हुए शरीर, चौतरफा बिखरे मांस के लोथड़े और हड्डियों के टुकड़े 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके