काया बन गई गठरी कोयला हुए शरीर, चौतरफा बिखरे मांस के लोथड़े और हड्डियों के टुकड़े
मौके पर झुलसने वाले लोगों में कुछ लोगों के शरीर बुरी तरह झुलस गए
धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के गांवों से लोग मौके पर आ गए और घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।
जयपुर। रक्त, मांस और मज्जा से सुन्दर शरीर बनता है, लेकिन सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में सुन्दर शरीर गठरी में बांधकर लाया गया। आग ने उसके शरीर से मांस के लोथड़े, मज्जा और खून को जलाकर उसकी हड्डियों को भी बुरी तरह जला दिया। यह तक पता नहीं चल पाया कि शरीर पुरुष का है या महिला का। मौके पर झुलसने वाले लोगों में कुछ लोगों के शरीर बुरी तरह झुलस गए। ऐसे में कई लोगों के केवल धड़ ही अस्पताल पहुंचे। आग के ताप से बाइक सवार का पूरा सिर हेलमेट में ही चिपक गया।
मोर्चरी पर लोगों की भीड़
बगरू, दूदू विधानसभा के आस-पास के बड़ी संख्या लोग मोर्चरी पर दिनभर आते रहे। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को पहले मुर्दाघर फिर बर्न यूनिट में तलाशा। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन देरी से पहुंचा। आग की लपटों से घिरे लोग जान बचाने के लिए खेतों में भागते रहे। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के गांवों से लोग मौके पर आ गए और घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।
गैस से भरा टैंकर भी आग में फंसा था
घटनास्थल के 100 मीटर के दायरे में तीन पेट्रोल पंप चल रहे थे और आग की चपेट में आने वाले वाहनों में एक और गैस टैंकर फंसा हुआ था। गनीमत रही कि किसी तरह का बड़ा विस्फोट नहीं हुआ।
Comment List