भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क हुई बदहाल, लोग परेशान
ग्राम पंचायत दान्ता की इंटरलॉकिंग सड़क का मामला
रास्ता इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि छात्र-छात्राओं को निकलने में समस्या का सामना करना पड़ता है
केलवाड़ा। ग्राम पंचायत दान्ता में लाखों की लागत से वर्ष 2017 में आमजन को सुविधा मुहैया करने के लिए इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा किया परंतु बस्ती के बीच व्यावसायिक गतिविधियां जब से शुरू हुई तो आम रास्ता धीरे-धीरे खस्ताहाल होना शुरू हो गया। देखते ही देखते रास्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं सोमवार को इस आम रास्ते पर ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गए। जिससे आम रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया और आवागमन बाधित हो गया। बाद में बडी मशक्कत करके जैसे तैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला तब जाकर आवागमन सुचारू हुआ। भारी भरकम वाहन निकलने से इंटरलॉकिंग रोड उखड़ गई है जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी रोड पर तीन से चार निजी विद्यालय एवं हॉस्टल स्थित है इस कारण छात्रों की आवाजाही बनी रहती है। भारी भरकम वाहनों की आवाजाही बनी रहती है जिससे हादसे का भी अंदेशा बना हुआ है।
रास्ता क्षतिग्रस्त होने से छात्र-छात्राएं परेशान
रास्ता इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि छात्र-छात्राओं को निकलने में समस्या का सामना करना पड़ता है। कही बार कीचड़ में गिर जाने की वजह से निराश होकर छात्र छात्राओं को घर वापस जाना पड़ता है। बस्ती वासियों की मांग है कि बस्ती से व्यवसाहिक गतिविधियां बंद किए जाए एवं रास्ते को शीघ्र दुरुस्त किया जाए। सोमवार को दोपहर करीब 2 इसी आम रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली फंस गया। जिससे आम रास्ता पूर्णत: बंद हो गया। कही घंटो की मशक्कत के बाद ट्रेक्टर ट्रॉली को बाहर निकाला गया।
2017 में बनी करीब 300 मीटर सड़क वर्तमान में जनता को सेवा देने में असमर्थ है। धीरे धीरे सड़क शून्य हो गई है। दिन प्रतिदिन विद्यार्थी, व्यवसायी, दम्पती और कई अन्य लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। वर्तमान सरकार क्षेत्रीय सांसद, विधायक जल्द से जल्द इस मार्ग का पुन: निर्माण करवाएं तो जनमानस के हित का कार्य होगा।
- भुवनेश गोस्वामी, जिला संयोजक, भाजपा, आईटी सेल,बारां।
वार्ड में गंदगी का आलम बना हुआ है। गंदगी की वजह से स्थानीय निवासी समस्या का सामना कर रहे हैं। आम रास्ते को दुरुस्त किया जाना चाहिए।
- राजेन्द्र चौहान, स्थानीय निवासी।
गंदगी की वजह से आए दिन स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल जाने में असमर्थ हो जाते हैं। ग्राम पंचायत एवं उच्च अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेते हुए इस रास्ते को दुरुस्त करना चाहिए।
- धर्मेंद्र भार्गव (छोटू), स्थानीय निवासी।
हमारे घर के सामने गंदगी का आलम बना हुआ है। भारी भरकम वाहनों की आवाजाही से रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। आए दिन ट्रैक्टर ट्रॉली रास्ते में फंस जाते हैं।
- हरिचरण मेहता, स्थानीय निवासी।
रेत बजरी खाद के भारी भरकम वाहनों की आवाजाही के कारण लाखों का रोड क्षतिग्रस्त हो गया है। बस्ती के बीच व्यावसायिक गतिविधि की वजह से रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्राम पंचायत कोई और ध्यान देना चाहिए।
- रवि गोस्वामी, स्थानीय निवासी।
मामले को जल्द देखकर रास्ते को ठीक कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
- बनवारीलाल मीणा, विकास अधिकारी, शाहाबाद
Comment List