जूली का सीएम पर पलटवार : दिल्ली से लाए पन्ने को झटपट पढ़कर खानापूर्ति कर गए सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संबोधन की निंदा की है
जूली ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने में सबसे आगे है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस कांफ्रेस में लगाए आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली से अबकी बार प्रेस नोट का पन्ना लेकर आए और झटपट अंबेडकर के बारे में बोलकर खानापूर्ति कर गए। जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेस कॉफ्रेंस में अम्बेडकर के बारे में कम बोले और पीएम-अपने नेताओं का स्तुतिगान अधिक किया। जूली ने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के नेताओं के बारे मेें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संबोधन की निंदा की है। जूली ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने में सबसे आगे है।
लोकसभा सत्र में अंबेडकर पर अमित शाह ने संकीर्ण मानसिकता की सोच रखते हुए घटिया बयान बाजी की, जिसका पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। जूली ने कहा कि भाजपा की आरक्षण खत्म करने की साजिश को जनता ने 2024 चुनाव में नाकाम कर दिया और बैसाखियों पर लाकर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था, लेकिन भाजपा अब अपनी खीज अंबेडकर पर निकाल रही है। कांग्रेस शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है और इस्तीफा होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
Comment List