कांग्रेस ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर जताई चिंता

भारत और बांग्लादेश के मजबूत कूटनीतिक हस्तक्षेप की जताई उम्मीद

कांग्रेस ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर जताई चिंता

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ असुरक्षा के बढ़ते माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त की है

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ असुरक्षा के बढ़ते माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त की है। पार्टी ने इस्कॉन संत की हालिया गिरफ्तारी को इस स्थिति का गंभीर उदाहरण बताया है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों की अनदेखी चिंता का विषय है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए ताकि अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर भारत और बांग्लादेश के  मजबूत कूटनीतिक हस्तक्षेप की उम्मीद जताई है, ताकि सभी समुदायों को समान सुरक्षा और न्याय मिल सके।

Post Comment

Comment List