प्रदेश में फिर बढ़ा सर्दी का कहर
राजस्थान में उत्तरी हवाओं का प्रभाव अब पहले से कम
इससे उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में टेम्प्रेचर गिरेगा। इन संभाग के जिलों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकते है।
जयपुर। राजस्थान में उत्तरी हवाओं का प्रभाव अब पहले से कम हो गया है। इससे दिन के साथ साथ रात में भी तापमान चढ़ने लगा है। हालांकि बीती रात तापमान में आंशिक गिरावट आई जिससे सर्दी का असर थोड़ा बढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले दो-तीन दिन में उत्तरी हवा फिर से राजस्थान में आने लगेगी। इससे उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में तापमान गिरेगा। इन संभाग के जिलों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकते है।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य अधिकांश हिस्सों में अगले दो-तीन दिन तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है। उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर, झुंझुनूं के एरिया में 27 से 29 नवंबर तक कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना जताई है। इन जिलों के तापमान में भी मामूली गिरावट हो सकती है।
Comment List