नरेगा में हर साल कम हो रही काम पूरे होने की दर, पिछले 4 साल की तुलना में धीमी हैं रफ्तार

वर्ष 2024-25 में 21 नवम्बर तक कार्य पूर्णता दर प्रदेश भर में महज 2.54 प्रतिशत बनी हुई है।

नरेगा में हर साल कम हो रही काम पूरे होने की दर, पिछले 4 साल की तुलना में धीमी हैं रफ्तार

राज्य नरेगा विभाग के आंकड़ों को देखें तो पिछले 4 वित्तीय वर्ष में 2021-22 से लेकर 2024-25 में कार्य पूर्णता दर का आंकड़ा लगातार घटता हुआ नजर आ रहा है।

जयपुर। राजस्थान में नरेगा योजना में काम पूरे होने की दर पिछले 4 साल में लगातार घटती नजर आ रही है। इस वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्णता दर महज 2.54 प्रतिशत ही हुई है। हालांकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी 4 महीने बाकी है, लेकिन पिछले 4 साल की तुलना करें तो यह रफ्तार बहुत धीमी है। राज्य नरेगा विभाग के आंकड़ों को देखें तो पिछले 4 वित्तीय वर्ष में 2021-22 से लेकर 2024-25 में कार्य पूर्णता दर का आंकड़ा लगातार घटता हुआ नजर आ रहा है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्य पूर्णता दर 96.92 प्रतिशत रही।  वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह दर 70.73 प्रतिशत रही। अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 में इससे कम 15.15 प्रतिशत दर रही। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 21 नवम्बर तक कार्य पूर्णता दर प्रदेश भर में महज 2.54 प्रतिशत बनी हुई है। वर्तमान में दर की रफ्तार देखते हुए वित्तीय वर्ष समाप्ति तक इसे पिछले साल से भी कम रहना माना जा रहा है। पीछे रहने की वजह के प्रमुख कारणों में नए कार्यों को कम मंजूरी मिलना और केंद्र से समय पर राशि नहीं मिलना है।

Post Comment

Comment List