झोटवाड़ा क्षेत्र में जेसीटीएसएल ने बस रूटों का किया विस्तार
यह निर्णय क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को और मजबूत करेगा।
दोनों रूटों का विस्तार स्थानीय निवासियों और कार्यालय जाने वाले यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगा।
जयपुर। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) ने झोटवाड़ा क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 प्रमुख बस रूटों का विस्तार किया है। ओएसडी ज्योति मीणा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार चौमूं पुलिया से जगतपुरा तक चलने वाली बस (एसी-7) अब जोशी मार्ग होते हुए संचालित होगी। इसी तरह, जोशी मार्ग से महात्मा गांधी हॉस्पिटल तक जाने वाली बस (एसी-2) का संचालन अब गोविंदपुरा से महात्मा गांधी हॉस्पिटल तक किया जाएगा।
यह कदम झोटवाड़ा क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने और उनके सफर को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। दोनों रूटों का विस्तार स्थानीय निवासियों और कार्यालय जाने वाले यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगा। जेसीटीएसएल का यह निर्णय क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को और मजबूत करेगा।
Comment List