नितल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए आज अंतिम मौका, मुख्यमंत्री जन आवास योजना–3A के तहत आवेदन की अंतिम तिथि आज
नितल हाउसिंग प्रोजेक्ट में आवेदन का आज आखिरी मौका
मुख्यमंत्री जन आवास योजना–3A के तहत वाटिका इंफोटेक सिटी, अजमेर रोड स्थित नितल हाउसिंग प्रोजेक्ट में आवेदन की आज अंतिम तिथि है। जेडीए अनुमोदित व रेरा पंजीकृत इस परियोजना में स्टूडियो और 3 बीएचके फ्लैट, 90% तक होम लोन व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
जयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना–3A के अंतर्गत विकसित नितल हाउसिंग प्रोजेक्ट में आवेदन करने का आज अंतिम अवसर है। यह आवासीय परियोजना जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) से अनुमोदित एवं रेरा में पंजीकृत है। परियोजना का विकास नितल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स एलएलपी द्वारा किया जा रहा है।
वाटिका इंफोटेक सिटी, अजमेर रोड स्थित इस परियोजना में स्टूडियो एवं 3 बीएचके अपार्टमेंट्स उपलब्ध हैं। पात्र आवेदकों को 90 प्रतिशत तक होम लोन की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, क्लब हाउस, स्विमिंग पूल सहित आधुनिक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
परियोजना में केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी, कॉरपोरेट्स तथा प्रवासी राजस्थानवासियों के लिए ₹1 लाख तक की विशेष छूट का प्रावधान है। स्टूडियो फ्लैट की आवेदन राशि ₹66,000 एवं मूल्य ₹23 लाख* तथा 3 बीएचके फ्लैट की आवेदन राशि ₹96,000 एवं मूल्य ₹44 लाख* निर्धारित किया गया है।

Comment List