पहली बार रोहित शर्मा बने नंबर वन बैटर, शुभमन गिल और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को छोड़ा पीछे
पाक बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भी सुधार
भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया। उन्होंने 781 रेटिंग अंकों के साथ इब्राहिम जादरान और शुभमन गिल को पछाड़ा। रोहित को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। श्रेयस अय्यर नौवें स्थान पर पहुंचे, जबकि पाक बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में सुधार हुआ।
दुबई। भारत के ओपनर और पूर्व वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने करियर में पहली बार आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया है। रोहित ने एडिलेड में दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेलने के बाद सिडनी में नाबाद 121 रन की विजयी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस प्रदर्शन के दम पर वह कप्तान शुभमन गिल और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को पछाड़ते हुए 781 रेटिंग अंक तक पहुंचे। दूसरे स्थान पर मौजूद जादरान से यह 17 अंक अधिक हैं। गिल 745 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रोहित का पिछला सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दूसरा स्थान था, जो उन्होंने जुलाई 2018 में हासिल किया था।
इससे पहले जादरान रहे नम्बर वन :
इसी बीच जादरान थोड़े समय के लिए अफगानिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे के बीच मिली, जब गिल उनसे नीचे खिसक गए थे और रोहित तब शीर्ष पर नहीं पहुंचे थे। भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने दूसरे मैच में 61 रन बनाए थे, एक स्थान ऊपर बढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में भी सुधार :
वहीं सीरीज के बाद कई गेंदबाजों की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला।
पाक बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भी सुधार :
ताजा टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने सुधार किया है। सऊद शकील एक स्थान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान शान मसूद ने पांच स्थान की छलांग लगाकर 42वां स्थान हासिल किया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के टोनी डीजॉर्जी सात स्थान ऊपर चढ़कर 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Comment List