मुंबई एयरेपोर्ट पर 47 करोड़ की कोकीन जब्त : श्रीलंका से आई थी महिला, कॉफी के पैकेटों में छिपा रखे थे पाउच 

डीआरआई ने सिंडिकेट के 4 और लोगों को गिरफ्तार किया

मुंबई एयरेपोर्ट पर 47 करोड़ की कोकीन जब्त : श्रीलंका से आई थी महिला, कॉफी के पैकेटों में छिपा रखे थे पाउच 

कॉफी के पैकेटों के अंदर चालाकी से छिपाये गये एक पाउडर जैसे पदार्थ के नौ पाउच मिले। एनडीपीएस फील्ड किट से प्रारंभिक जांच में इस पदार्थ के कोकीन होने की पुष्टि हुई।

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला से 4.7 किलोग्राम कोकीन जब्त की गयी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने विशिष्ट सूचना के आधार पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से आयी इस महिला यात्री को रोककर उसकी जांच की। जांच में उसके पास से 4.7 किलोग्राम कोकीन जब्त की गयी, जिसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 47 करोड़ रुपये है। डीआरआई अधिकारियों ने इस महिला यात्री के आते ही उसे रोक लिया और उसके सामान की गहन जांच की। जांच के दौरान, कॉफी के पैकेटों के अंदर चालाकी से छिपाये गये एक पाउडर जैसे पदार्थ के 9 पाउच मिले। एनडीपीएस फील्ड किट से प्रारंभिक जांच में इस पदार्थ के कोकीन होने की पुष्टि हुई।

मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तुरंत समन्वित कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने सिंडिकेट के 4 और लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें वह व्यक्ति भी शामिल है जो इस कोकीन का खेप लेने हवाई अड्डे पर आया था और तीन अन्य जो तस्करी किये गये इस नशीले पदार्थ के वित्तपोषण, लॉजिस्टिक्स और वितरण नेटवर्क से जुड़े थे। सभी पांचों आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
डीआरआई द्वारा हाल ही में की गई कुछ जब्तियों से पता चला है कि अंतर्राष्ट्रीय ड्रग ङ्क्षसडिकेट तेजी से भारतीय महिलाओं का मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल कर रहे हैं, तथा तस्करी को छिपाने और जांच में इसका पता लग जाने से बचने के लिए खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं में मादक पदार्थ छिपा रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि तस्करी की कोशिश को अंजाम देने वाले व्यापक अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है।

 

Tags: airport

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया