श्रीलंका में माचिस फैक्ट्री में लगी आग : अधिकारियों ने तैनात की 10 दमकलें, आस-पास की इमारतों में फैलने से रोका
आपातकालीन दल घटनास्थल पर मौजूद हैं
दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने और इसे आस-पास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए चार घंटे से ज्यादा समय तक मेहनत की। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कोलंबो। श्रीलंका के मध्य प्रांत के पल्लेकेले आद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक माचिस बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार तड़के लगी आग पर समन्वित आपातकालीन प्रतिक्रिया के बाद कुछ घंटों बाद काबू पा लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फैक्ट्री में आग काफी तेजी से फैलती गयी और इसके बाद अधिकारियों को लगभग 10 दमकलों को तैनात करना पड़ा और श्रीलंका सेना से मदद मांगी।
दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने और इसे आस-पास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए चार घंटे से ज्यादा समय तक मेहनत की। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि आपातकालीन दल घटनास्थल पर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।

Comment List