भूमि पेडनेकर ने संघर्षों को बनाया सफलता की सीढ़ी, कहा- लोगों की हँसी और आलोचना बनी प्रेरणा, मैं अपने सपनों के लिए डटी रहीं
अभिनेत्री की पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ ने उन्हें सिनेमा की असली ताकत दिखाई
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि आलोचनाओं ने उन्हें और ज्यादा प्रेरित किया है।
सिंगापुर। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि आलोचनाओं ने उन्हें और ज्यादा प्रेरित किया है। मिल्केन इंस्टीट्यूट के 12वें एशिया समिट में दुनिया भर के बड़े लीडरों के बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी निजी कहानी, हिम्मत और जिम्मेदारी की बात से सबको प्रभावित किया।
भूमि पेडनेकर ने बताया कि जब वह अभिनेत्री बनने का सपना देखती थीं, तो उन्हें परदे पर अपनी तरह की महिलाएँ नहीं दिखती थीं। उन्होंने कहा- मुझे हमेशा से पता था कि मैं एक कलाकार बनना चाहती हूं, लेकिन बड़े होते हुए मुझे परदे पर अपने जैसी लड़कियाँ नहीं दिखीं। जब भी मैंने लोगों को अपने सपने के बारे में बताया, तो वे मुझ पर हंसे। उन आलोचनाओं ने मुझे और ज्यादा प्रेरित किया और मैंने सोचा, मैं उन्हें दिखाउंगी। भूमि ने कहा कि उनकी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ ने उन्हें सिनेमा की असली ताकत दिखाई।

Comment List