जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण 34 ट्रेनें आंशिक रद्द, जानें समय सारणी
विशाखापट्टनम-भगत की कोठी ट्रेन परिवर्तित
जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज-2 का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य के कारण 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण जोधपुर-भोपाल ट्रेन, भोपाल-जोधपुर ट्रेन, जयपुर-भोपाल ट्रेन, भोपाल-जयपुर ट्रेन रद्द रहेगी।
जयपुर। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज-2 का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य के कारण 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण जोधपुर-भोपाल ट्रेन, भोपाल-जोधपुर ट्रेन, जयपुर-भोपाल ट्रेन, भोपाल-जयपुर ट्रेन रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द ट्रेने: हैदराबाद-जयपुर, जयपुर-हैदराबाद, जयपुर-पुणे, पुणे-जयपुर, मुम्बई सेट्रल-जयपुर, जयपुर-मुम्बई सेट्रल, जयपुर-चैन्नई, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर, उदयपुर सिटी-जयपुर, जयपुर-उदयपुर सिटी, ओखा-जयपुर एक्सप्रेस, जयपुर-ओखा, नागपुर-जयपुर, जयपुर-नागपुर, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, मथुरा-जयपुर, जयपुर-मथुरा, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल, मुम्बई सेट्रल-खतीपुरा, खातीपुरा-मुम्बई सेट्रल, प्रयागराज-लालगढ़, लालगढ़-प्रयागराज, नई दिल्ली-दौराई शताब्दी एक्सप्रेस, दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट-अजमेर, अजमेर-आगरा फोर्ट, अजमेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-अजमेर, जबलपुर-अजमेर, अजमेर-जबलपुर, राजेन्द्रनगर टर्मिनस-अजमेर, अजमेर- राजेन्द्र नगर टर्मिनस ट्रेनें आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित टे्रने: दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस, जैसलमेर-काठगोदाम, काठगोदाम-जैसलमेर, अजमेर-किशनगंज, हिसार-हैदराबाद, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-साबरमती, पोरबंदर-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-पोरबंदर, सुल्तानपुर-साबरमती, वाराणसी-साबरमती, एर्नाकुलम-अजमेर, अजमेर-एर्नाकुलम, दुर्ग-अजमेर, दुर्ग-अजमेर, लखनऊ-साबरमती, अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस, अजमेर-सोलापुर, सोलापुर-अजमेर, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी ट्रेन परिवर्तित रहेगी।
रीशड्यूल ट्रेने: मुम्बई सेट्रल-हिसार, अजमेर-सियालदह, वाराणसी सिटी-जोधपुर, जोधपुर-वाराणसी सिटी, इंदौर-भगत की कोठी, बीकानेर-कोलकाता, मुम्बई सेंट्रल-हिसार ट्रेन रीशड्यूल रहेगी। रेगुलेट रेलसेवाएं: दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस, उदयपुर सिटी-जयपुर, बरेली-भुज, जम्मूतवी-बाड़मेर, दुर्ग-अजमेर, कामाख्या-उदयपुर सिटी, रांची-अजमेर, इंदौर-भगत की कोठी, ओखा-जयपुर, हिसार-मुम्बई सेट्रल, पुरी-श्रीगंगानगर, तिरूपति-हिसार, अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन रेगुलेट रहेगी।

Comment List