एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मिली अपनी अलग पहचान, लोगो हुआ लॉन्च
नशे के खिलाफ सशक्त प्रतिबद्धता का प्रतीक
राजस्थान पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को अपनी अलग पहचान मिल गई। डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में इस टास्क फोर्स के विशेष लोगो का विमोचन किया। राजस्थान पुलिस की नारकोटिक्स विरोधी मुहिम को सशक्त और संगठित पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह लोगो नशे के खिलाफ संकल्प, समर्पण और सतर्कता की भावना को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाता है।
जयपुर। राजस्थान पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को अपनी अलग पहचान मिल गई है। डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में इस टास्क फोर्स के विशेष लोगो का विमोचन किया। इस अवसर पर डीजी लॉ एंड आर्डर संजय कुमार अग्रवाल, एडीजी (एटीएस) दिनेश एमएन टास्क फोर्स के आईजी विकास कुमार, कुंवर राष्ट्रदीप, योगेश यादव, विकास शर्मा, दीपक अग्रवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नशे के खिलाफ सशक्त प्रतिबद्धता का प्रतीक: राजस्थान पुलिस की नारकोटिक्स विरोधी मुहिम को सशक्त और संगठित पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह लोगो नशे के खिलाफ संकल्प, समर्पण और सतर्कता की भावना को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाता है।

Comment List