अशोक गहलोत ने सीएम को लिखा पत्र : हरमाड़ा हादसे के पीड़ितों को मुआवजे में देरी पर जताई चिंता, परिजनों ने मुआवजा नहीं मिलने के बारे में कराया अवगत
प्रदेश में हाल ही में हुई दर्दनाक दुर्घटनाओं का उल्लेख किया
गहलोत ने पत्र में लिखा कि अस्पताल में मिलने पर मुझे पीड़ितों के परिजनों ने मुआवजा नहीं मिलने के बारे में अवगत कराया है। पीड़ित कोई एक परिवार या समुदाय के लोग नहीं थे।
जयपुर। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर के हरमाड़ा में तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर हताहत हुए सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा वितरण में हो रही देरी पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने मांग की है कि जैसलमेर बस हादसे एवं मतोड़ा हादसे की तर्ज पर ही मुआवजा जल्द से जल्द जारी किया जाए और अन्य राज्यों के मृतकों को भी इसमें शामिल किया जाए। गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में हाल ही में हुई दर्दनाक दुर्घटनाओं का उल्लेख किया।
गहलोत ने पत्र में लिखा कि अस्पताल में मिलने पर मुझे पीड़ितों के परिजनों ने मुआवजा नहीं मिलने के बारे में अवगत कराया है। पीड़ित कोई एक परिवार या समुदाय के लोग नहीं थे, इसलिए इनके लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए कोई धरना प्रदर्शन भी नहीं कर रहा है। इसका यह आशय बिल्कुल नहीं होना चाहिए कि इन पीड़ितों के परिजनों को सहायता न दी जाए।

Comment List