हरमाड़ा हादसे के बाद परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई : अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों पर चला शिकंजा, आधा दर्जन वाहनों के बनाए चालान
सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही पर अंकुश
परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। जयपुर आरटीओ द्वितीय की टीमों ने मंगलवार को अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। बताया गया कि सोमवार को हुए हादसे में शामिल डंपर इसी कंपनी का था। इसके बाद विभाग ने विद्याधर नगर स्थित बालाजी टावर में कंपनी के अन्य वाहनों की जांच की। जांच के दौरान नियमों के विपरीत पाए गए करीब आधा दर्जन वाहनों के चालान बनाए गए। साथ ही कंपनी को वाहन संचालन में मोटर वाहन अधिनियम और ट्रैफिक नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जयपुर। हरमाड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। जयपुर आरटीओ द्वितीय की टीमों ने मंगलवार को अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। बताया गया कि सोमवार को हुए हादसे में शामिल डंपर इसी कंपनी का था। इसके बाद विभाग ने विद्याधर नगर स्थित बालाजी टावर में कंपनी के अन्य वाहनों की जांच की। जांच के दौरान नियमों के विपरीत पाए गए करीब आधा दर्जन वाहनों के चालान बनाए गए।
साथ ही कंपनी को वाहन संचालन में मोटर वाहन अधिनियम और ट्रैफिक नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं विभाग की अन्य टीमें भी क्षेत्र में उतरकर बिना परमिट, ओवरलोडिंग और फिटनेस संबंधी गड़बड़ियों की जांच कर रही हैं। जयपुर आरटीओ द्वितीय धर्मेंद्र चौधरी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही पर अंकुश लगाना है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों और कंपनियों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Comment List