बिड़ला ग्रुप राजस्थान में ज्वेलरी बिजनेस का करेगा विस्तार : कुमार मंगलम
नाथद्वारा में 10 मिलियन टन सीमेंट कैपेसिटी का प्लांट लगाने की भी तैयारी
मंगलम ने बताया कि राजस्थान में हमारे टेलीकॉम बिजनेस के 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
जयपुर। आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम ने घोषणा की है कि बिड़ला ग्रुप राजस्थान में ज्वेलरी बिजनेस का विस्तार करेगा।
कुमार मंगलम ने यहां राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रुप के छह बिजनेस राजस्थान से जुड़े हुए हैं। इनमें करीब बीस हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रुप राजस्थान में अब तक 50 हजार करोड़ का निवेश कर चुके हैं। राजस्थान में हमारी सीमेंट बिजनेस की क्षमता करीब 20 मिलियन टन है, जो पूरे यूनाइटेड किंगडम की क्षमता से ज्यादा है। मंगलम ने बताया कि राजस्थान में हमारे टेलीकॉम बिजनेस के 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
हमने यहां साढ़े 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर बिछा रखी है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले कुछ सालों में हम निवेश को बढ़ाते हुए 50 हजार करोड़ रुपए तक ले जाएंगे। इसमें सीमेंट, टेलिकॉम, रिटेल और रिन्यूएबल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक-दो साल में हम रिन्यूएबल बिजनेस में 6000 करोड़ का निवेश और करने जा रहे हैं। नाथद्वारा में 10 मिलियन टन सीमेंट कैपेसिटी का प्लांट लगाने के साथ ही ज्वेलरी बिजनेस का राजस्थान में और विस्तार करने की तैयारी कर रहे हैं।
Comment List