लगातार आ रहे बम रखे होने के ई-मेल : 8 दिन में 5 बार एसएमएस स्टेडियम में बम की धमकी
स्टेडियम के अंदर और बाहर दोनों जगह किया सर्च
हमारे पास पूरे भारत में वफादार पाकिस्तानी स्लीपर सेल हैं, ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपके अस्पताल को उड़ा दिया जाएगा।
जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार तीन दिन से आ रहे बम रखे होने के ई-मेल ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। बुधवार को भी धमकी देने वाले ने दो ईमेल भेजे। खेल परिषद की मेल आईडी पर एक ईमेल सुबह आठ बजकर आठ मिनट पर और दोपहर को करीब डेढ़ बजे आया, जिसमें स्टेडियम में बम रखे होने की धमकी दी। ई-मेल के जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और स्टेडियम के अंदर और बाहर दोनों जगह सर्च किया। जांच में जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस टीमों ने राहत की सांस ली। पुलिस ई-मेल भेजने वाले और ईमेल में दिए गए नामों और मोबाइल नम्बरों के आधार पर जांच कर रही है।
हर बार किया गहन सर्च
स्टेडियम में बम रखे होने की धमकी आठ दिन में पांचवी बार दी गई है। इससे पहले 8 मई को भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया, इसके बाद 11 मई को स्टेडियम में बम धमाके की धमकी का मेल आया। प्रशासन ने हर बार गहन सर्च किया था। इससे पहले 9 मई को जयपुर मेट्रो स्टेशन, 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज, 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से ज्यादा एयरपोर्ट और शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों सहित देशभर के बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे मेल आ चुके हैं।
पहला ई-मेल सुबह 8.08 बजे
पाकिस्तान से पंगा मत लो, अपनी सरकार को बताओ। हमारे पास पूरे भारत में वफादार पाकिस्तानी स्लीपर सेल हैं, ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपके अस्पताल को उड़ा दिया जाएगा।
दूसरा ई-मेल दोपहर 1.30 बजे
स्टेडियम के बाहर बम मिला और पुलिस पहचान करने में विफल रही। मेरी धमकी को हल्के में न लें। बहू बलात्कारी से खुश नहीं है। पुलिस सो रही है। हम 2023 में हैदराबाद के एक होटल में एक लड़की के साथ बलात्कार करने वाले बलात्कारी के बारे में पुलिस का ध्यान आकर्षित करने के लिए सभी बम धमकी मेल क्रिकेट स्टेडियमों को भेज रहे हैं।

Comment List