उधार के टिकट ने बदली ज़िंदगी, सब्जी वाले ने जीते 11 करोड़ रुपए
दोस्त से पैसे लेकर टिकट खरीद लिया
अमित ने दिवाली से पहले दोस्त के सुझाव पर बठिंडा की दुकान से लॉटरी टिकट खरीदा था और यही टिकट उनकी किस्मत बदलने वाला साबित हुआ।
कोटपुतली। प्रदेश के कोटपुतली के सब्जीवाले अमित सेहरा ने दोस्त से उधार लेकर पंजाब दिवाली बंपर लॉटरी की टिकट खरीदी। इसके बाद उनकी किस्मत चमक गई है। उन्होंने 11 करोड़ रुपये जीत लिए है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे अमित अब यह रकम बच्चों की पढ़ाई और दोस्त की मदद में खर्च करेंगे।
अमित ने दिवाली से पहले दोस्त के सुझाव पर बठिंडा की दुकान से लॉटरी टिकट खरीदा था और यही टिकट उनकी किस्मत बदलने वाला साबित हुआ। उनके दोस्त ने कहा था कि पंजाब स्टेट की दिवाली बंपर लॉटरी चल रही है। इसमें करोड़ों का इनाम है। इसके बाद अमित ने उसी दोस्त से पैसे लेकर टिकट खरीद लिया।
Tags: ticket
Related Posts
Post Comment
Latest News
07 Dec 2025 09:20:44
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी...

Comment List