स्वच्छता के लिए निगम का जागरुकता अभियान : सब्जी और फल विक्रेताओं से की समझाइश, दुकानों के आसपास रखे डस्टबिन
नियमानुसार चालान कार्रवाई की जाएगी
दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का सुझाव दिया और बताया गया कि 120 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है।
जयपुर। शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों ने शनिवार को निगम हेरिटेज क्षेत्र में सब्जी एवं फल विक्रेताओं को सफाई के लिए जागरूकता लाने के लिए समझाइश की। अभियान के दौरान निगम अधिकारियों ने सभी विक्रेताओं को अपने ठेले और दुकानों के आसपास नियमित सफाई रखने तथा दो अलग-अलग डस्टबिन गीले और सूखे कचरे के लिए रखने की समझाइश की। जिससे क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर बना रहे।
इसके साथ ही दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का सुझाव दिया और बताया गया कि 120 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। यदि कोई व्यक्ति इसका उपयोग करता पाया गया, तो नगर निगम द्वारा नियमानुसार चालान कार्रवाई की जाएगी। निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना और स्वच्छ जयपुर सुंदर जयपुर के लक्ष्य को साकार करना है।

Comment List