मुख्य मार्गो पर किए अवैध निर्माणों को किया चिह्नित : अब होगी अतिक्रमणों पर कार्रवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश
टीम गठित कर सर्वे का कार्य किया
सड़कों पर अतिक्रमणों को हटाने के साथ ही मुख्य मार्गो पर किए गए अवैध निर्माणों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
जयपुर। प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर न्यायालय के आदेश के साथ ही अब राज्य सरकार के निर्देश के बाद जेडीए के साथ ही नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज सड़कों से अतिक्रमण हटाने में लगे हुए है। शहर की आधी सड़कें अतिक्रमणों से भरी हुई है, जिससे यतायात में बाधा बनने से हादसे हो रहे है। इसको लेकर जेडीए के उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने शहर की प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया और अतिक्रमण मुक्त सड़कें बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमणों को हटाने के साथ ही मुख्य मार्गो पर किए गए अवैध निर्माणों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
कोटोकी ने जेडीए अधिकारियों के साथ वैशाली नगर, लोहा मंडी रोड सहित विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लोहा मंडी रोड पर पिछले दिनों हुए हादसे के बाद अतिक्रमणों को चिह्नित कर लिया गया है और पुलिस जाप्ता मिलने पर अगले सप्ताह से कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए जेडीए में टीम गठित कर सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
यह है टीम में
कोटोकी ने बताया कि जोन उपायुक्त के नेतृत्व में टीम गठित की गई है जिसमें संबंधित जोन के इंजिनियरिंग अधिकारी, प्रवर्तन शाखा के अधिकारी एवं टाउन प्लानिंग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

Comment List