कफ सिरप से बच्चों की कथित मौत के मामले में पैदल मार्च, कांग्रेस ने स्वास्थ्य भवन का घेराव किया

खाचरियावास ने मीडिया से की बातचीत

कफ सिरप से बच्चों की कथित मौत के मामले में पैदल मार्च, कांग्रेस ने स्वास्थ्य भवन का घेराव किया

कफ सिरप से बच्चों की कथित मौत के मामले को लेकर रविवार को कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला और स्वास्थ्य भवन का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

जयपुर। कफ सिरप से बच्चों की कथित मौत के मामले को लेकर रविवार को कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला और स्वास्थ्य भवन का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कांग्रेस ने सिविल लाइन से स्वास्थ्य भवन तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया। मार्च में विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, पूर्व विधायक गंगा देवी, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित कार्यकर्ता सिविल लाइंस से 22 गोदाम पुलिया, सहकार मार्ग होते हुए स्वास्थ्य भवन पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

स्वास्थ्य भवन पहुंचने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता तमाम नेताओं के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार को चेतावनी दी कि सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कराई तो फिर हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि नकली दवा का कारोबार प्रदेश में 2 सालों से चल रहा है पहले सरकार ने कहा कि नकली दवा के कारण मौत हुई है और कंपनी गलत है, एक ड्रग कंट्रोलर को सस्पेंड कर दिया लेकिन बाद में सरकार कह रही है कि दवा से कोई मौत नहीं हुई है। पहले इस सरकार में भू माफिया खनन, माफिया सक्रिय थे लेकिन अब दवा माफिया भी सक्रिय हो गए हैं। मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो हम सीएम आवास का घेराव करेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार ने अचानक बयान बदला है, पहले कहा कि कंपनी जिम्मेदार है अब कह रहे हैं कोई जिम्मेदार नहीं है, पूर्व मंत्री ने कहा कि हम मंत्रियों और मुख्यमंत्री को गांव में घुसने नहीं देंगे लोग अब लोग सरकारी दवा लेने से डर रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत