एमएनआईटी में लेपर्ड की सूचना : मौक़े पर पहुँची वन विभाग की टीम, जाल डालकर पकड़ा
टीम लेपर्ड को लेकर मौके से हो रही रवाना
एमएनआईटी में सुबह लेपर्ड देखे जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आ गई। सूचना के आधार पर टीम ने कैंपस में सर्च ऑपरेशन शुरू किया । कुछ ही देर में लेपर्ड लोकेट होने पर विशेषज्ञ टीम ने जाल बिछाकर उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
जयपुर। एमएनआईटी में मंगलवार सुबह लेपर्ड देखे जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आ गई। सूचना के आधार पर टीम ने कैंपस में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और संवेदनशील क्षेत्रों को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। कुछ ही देर में लेपर्ड लोकेट होने पर विशेषज्ञ टीम ने जाल बिछाकर उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
लेपर्ड को सुरक्षित पिंजरे में डालकर वन विभाग की टीम अब उसे प्राकृतिक आवास क्षेत्र में शिफ्ट करने के लिए मौके से रवाना हो चुकी है। जानकारी के अनुसार डॉ अरविंद माथुर ने पहले लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया। उसके बाद लेपर्ड को जाल में पकड़कर रेस्क्यू किया। इस दौरान रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत, सहायक वनपाल कृष्णा कुमार मीना, राजकिशोर योगी सहित टीम मौजूद रही।

Comment List