रिहायशी इलाके में एक बार फिर की दस्तक : सीसीटीवी फुटेज में घर में बने गार्डन में दिखा, वन विभाग की टीम लगातार कर रही सर्च
आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रखा है
वन विभाग के सहायक वनपाल राजकिशोर योगी सहित टीम दिनभर इस इलाके में लेपर्ड की सर्चिंग करती दिखी। वन विभाग की टीम को कई जगहों पर लेपर्ड के पगमार्क भी मिले हैं।
जयपुर। जयपुर के रिहायशी इलाके में एक बार फिर से लेपर्ड ने दस्तक दे दी। अबकी बार बजाज नगर इलाके में रविवार देर रात 12 बजे के एक वीडियो में लेपर्ड कॉलोनी के घर के एक गार्डन में टहलता दिखाई दिया। वहीं इससे पहले शनिवार को भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति घर के अंदर जाता दिखा। वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने बजाज नगर की अनिता कॉलोनी, एजी कॉलोनी, शिक्षा संकुल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
सोमवार को वन विभाग के सहायक वनपाल राजकिशोर योगी सहित टीम दिनभर इस इलाके में लेपर्ड की सर्चिंग करती दिखी। वन विभाग की टीम को कई जगहों पर लेपर्ड के पगमार्क भी मिले हैं। वन विभाग की टीमें क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में रातभर सर्च कर रही है।

Comment List