जयपुर में फिर तेंदुए की दहशत : दुर्गापुरा कॉलोनी में दिखा लेपर्ड, वन विभाग की मशक्कत के बाद भी पकड़ से दूर

सर्च ऑपरेशन जारी रहा

जयपुर में फिर तेंदुए की दहशत : दुर्गापुरा कॉलोनी में दिखा लेपर्ड, वन विभाग की मशक्कत के बाद भी पकड़ से दूर

दूसरे दिन शनिवार दोपहर में भी वन विभाग के रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत और वरिष्ठ डॉक्टर अरविंद माथुर के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन जारी रहा। 

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर के रिहायशी इलाकों में एक बार फिर तेंदुए की दहशत देखने को मिली। इस बार दुर्गापुरा स्थित लाल बहादुर कॉलोनी में देर रात एक तेंदुए को घूमते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी रात सर्च आॅपरेशन चलाया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। दूसरे दिन शनिवार दोपहर में भी वन विभाग के रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत और वरिष्ठ डॉक्टर अरविंद माथुर के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन जारी रहा। 

टीम को आसपास के खाली प्लॉटों में तेंदुए के पगमार्क मिले, जिसके बाद अफसरों ने पटाखे फोड़कर उसे भगाने का प्रयास किया। बावजूद इसके, तेंदुआ अब तक पकड़ में नहीं आया है। कॉलोनीवासियों में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, लेपर्ड का मूवमेंट गोपालपुरा ओवरब्रिज से जुड़ी फैक्ट्रियों तक फैला है। इसी क्षेत्र में पहले भी तेंदुआ पकड़ा गया था, जिसे बाद में जंगल में छोड़ा गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि शहर के आस-पास हरित क्षेत्रों में बढ़ते निर्माण कार्य और शिकार की कमी के कारण तेंदुए अब रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। दुर्गापुरा, गोपालपुरा, जगतपुरा और जवाहर सर्किल जैसे क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों से इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से लेपर्ड की सर्चिंग की जा रही थी।

Tags: leopard

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत