अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 : वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, ऑडिशन राउंड का हुआ आयोजन
मॉडल्स ने पेश की अपने सेलेक्शन की दावेदारी
नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 के पहले ऑडिशन का आयोजन वैशाली नगर स्थित रोसडो में हुआ। इस कार्यक्रम में जयपुर सहित प्रदेश के मिस और मिसेज कैटेगरी की फीमेल्स मॉडलस ने रैम्प वॉक कर सिलेक्शन की दावेदारी पेश की। सभी मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में पहले रैंप वॉक और बाद में सिंगिंग, डांसिंग व अन्य एक्टिविटीज से जजेज को इम्प्रेस किया।
जयपुर। नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 के पहले ऑडिशन का आयोजन वैशाली नगर स्थित रोसडो में हुआ। इस कार्यक्रम में जयपुर सहित प्रदेश के मिस और मिसेज कैटेगरी की फीमेल्स मॉडलस ने रैम्प वॉक कर सिलेक्शन की दावेदारी पेश की। आयोजक पवन टांक और शो डायरेक्टर कीर्ति टांक ने बताया कि इस पहले ऑडिशन में पूरे राजस्थान से मॉडल्स इस पेजेन्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए जयपुर आईं हैं।
सभी मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में पहले रैंप वॉक और बाद में सिंगिंग, डांसिंग व अन्य एक्टिविटीज से जजेज को इम्प्रेस किया। मिस कैटेगरी की 800 और मिसेज कैटेगरी के 300 मॉडल्स ने इस ऑडिशन में हिस्सा किया। इस ऑडिशन के बाद में पीआई राउंड, ग्रूमिंग वर्कशॉप, हेल्थ सेशंस, क्रिसमिस सेलिब्रेशन, सैश एंड क्राउन सेरेमनी, लुक लॉन्च, पोर्टफोलियो शूट, सेमी फिनाले, टैलेंट राउंड और ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। अगले साल 11 जनवरी को अनंता रिजॉर्ट जयपुर में इस पेजेंट के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा।

Comment List