नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क : सर्दी को देखते हुए वन्यजीवों के लिए बनाया गया नया डाइट चार्ट, हीटर की भी व्यवस्था 

विटामिंस एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाइयां दी जा रही

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क : सर्दी को देखते हुए वन्यजीवों के लिए बनाया गया नया डाइट चार्ट, हीटर की भी व्यवस्था 

सर्द हवाओं के साथ अब नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के शेर, बाघ, बघेरे, भालू सहित अन्य वन्यजीवों के खान-पान में बदलाव किया गया है। इसके तहत वन्यजीवों के लिए डाइट चार्ट बनाया गया है। क्योंकि ठंड बढ़ने के साथ इन वन्यजीवों की ऊर्जा जरूरतें भी बढ़ जाती हैं। हाई प्रोटीन और न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट के साथ ही वन्यजीवों को कैल्शियम, विटामिंस एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाइयां दी जा रही है।

जयपुर। सर्द हवाओं के साथ अब नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के शेर, बाघ, बघेरे, भालू सहित अन्य वन्यजीवों के खान-पान में बदलाव किया गया है। इसके तहत वन्यजीवों के लिए डाइट चार्ट बनाया गया है। क्योंकि ठंड बढ़ने के साथ इन वन्यजीवों की ऊर्जा जरूरतें भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में अब इन्हें गर्माहट देने वाली हाई प्रोटीन और न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट के साथ ही वन्यजीवों को कैल्शियम, विटामिंस एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाइयां दी जा रही है।

सर्दी के हिसाब से बदला डाइट चार्ट: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर ने बताया कि सर्दियों में बाघ, बघेरे, भालू, हिप्पो सहित अन्य वन्यजीवों के लिए अलग-अलग डाइट चार्ट तैयार किए गए हैं। शेर, बाघ और बघेरों को डाइट के अतिरिक्त अब स्पेशल खानपान में मुर्गा, चिकन सूप दिया जा रहा है। साथ ही विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट्स दिए जाएंगे। भालुओं को रूटिन डाइट के अलावा अब पिंड खजूर, अण्डे, दूध दे रहे हैं। ताकि उन्हें पर्याप्त कैलोरी सहित अन्य जरूरी चीजें मिल सकें। डॉ.माथुर ने बताया कि हिरण प्रजातियों में रींजका की मात्रा बढ़ाने के साथ ही उन्हें गाजर, खीरा एवं चना दाल दिया जा रहा है। भेडिए, जरख और जैकाल को रूटीन डाइट के साथ ही चिकन दिया जा रहा है। हिप्पो को रूटीन डाइट के साथ ही सीजनल फू्रट्स और खीरा-गाजर दिया जा रहा है। 

हीटर की भी व्यवस्था 
तापमान में गिरावट के चलते नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, लायन और टाइगर सफारी में वन्यजीवों के एनक्लोजर में हीटर और सूखे घास की व्यवस्था की जा रही है। डॉ.माथुर ने कहा कि मौसमी बदलाव के बाद बाघ शावक भीम, स्कंदी, शेर शावक और रानी के पांचों शावकों को स्पेशल डाइट में चिकन और चिकन सूप दिया जा रहा है। इनके पिंजरों में हीटर लगाया गया है। ओपन कराल एरिया को ग्रीन नेट से कवर किया गया है। उम्रदराज बाघिन रंभा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी...
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी