एनसीआरबी रिपोर्ट : आर्थिक में पहले और महिला अपराध में में तीसरे नम्बर पर प्रदेश, साइबर अपराध ने 31 प्रतिशत लगाई वृद्धि
महिला अत्याचार में भी टॉप फाइव में शामिल है
पूरे देश की बात करें तो एनसीआरबी की क्राइम इन इंडिया 2023 रिपोर्ट के अनुसार संज्ञेय अपराध में 7.2 और साइबर क्राइम में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
जयपुर। राजस्थान अपराध के नक्शे पर लगातार सुर्खियों में है। देश की ताजा एनसीआरबी रिपोर्ट बताती है कि आर्थिक अपराध में राजस्थान पहले स्थान पर, महिलाओं के खिलाफ अपराधों में तीसरे स्थान पर और हत्या के मामलों में पांचवें स्थान पर है। यानी राजस्थान प्रथम केवल एक श्रेणी में नहीं है, बल्कि हत्या और महिला अत्याचार में भी टॉप फाइव में शामिल है।
पूरे देश की बात करें तो एनसीआरबी की क्राइम इन इंडिया 2023 रिपोर्ट के अनुसार संज्ञेय अपराध में 7.2 और साइबर क्राइम में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
Tags: imposed
Related Posts
Post Comment
Latest News
07 Dec 2025 19:01:48
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...

Comment List