एलपीजी सिलेण्डरों से अवैध रिफिलिंग करते नौ पकडे़, 76 घरेलू सिलेण्डरों समेत कई उपकरण जब्त
पांच रिफिलिंग समेत अन्य उपकरण बरामद
जयपुर पुलिस और रसद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जिला दक्षिण और पश्चिम में चार अलग-अलग थाना इलाकों में कार्रवाई में पांच जनों को डिटेन कर उनके कब्जे से 76 अवैध गैस सिलेण्डर , 10 मोटर , आठ कांटे, समेत 10 रिफलिंग पिन बरामद की गई हैे। डीसीपी साउथ राजर्षिराज ने बताया कि तीन थाना इलाकों में कार्रवाई की गई है।
जयपुर। जयपुर पुलिस और रसद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जिला दक्षिण और पश्चिम में चार अलग-अलग थाना इलाकों में कार्रवाई में पांच जनों को डिटेन कर उनके कब्जे से 76 अवैध गैस सिलेण्डर , 10 मोटर , आठ कांटे, समेत 10 रिफलिंग पिन बरामद की गई हैे। डीसीपी साउथ राजर्षिराज ने बताया कि तीन थाना इलाकों में कार्रवाई की गई है।
पहली कार्रवाई: नारायण विहार थाना इलाके में हुई। आरोपी एलपीजी सिलेण्डरों से वाहनों में अवैध रूप से रिफलिंग करते पाए गए। प्रकरण में आरोपी अशोक सिंह (35) राजपुर नादौती करौली हाल न्यू सांगानेर रोड नारयण विहार और पीरूलाल (41) टोडाराय सिहं टोंक हाल न्यू सांगानेर रोड नारायण विहार को पकड़ा है। आरोपियों से 37 सिलेण्डर समेत अन्य उपकरण बरामद किए है।
दूसरी कार्रवाई : थाना इलाका शिवदासपुरा में आठ सिलेण्डरों समेत अन्य उपकरणों के साथ एक आरोपी मनमोहन सांवरिया गद्दी मुर्जापुर गंगापुर सवाईमाधोपुर हाल किराएदार गोनेर मोड बीलवा शिवदासपुरा को पकड़ा है। आरोपी अवैध रूप से वाहनों में रिफलिंग करते पाया गया था।
कार्रवाई तीन: थाना इलाका पत्रकार कॉलोनी में घरेलूगैस सिलेण्डरोंसे वाहनों में अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफलिंग करते एक आरोपी अंकित को डिटेन किया गया। आरोपी के कब्जे से पांच एलपीजी सिलेण्डर बरामद कर अन्य उपकरणों को भी जब्त किया गया।
कार्रवाई चार: जयपुर जिला पश्चिम के थाना इलाका वैशाली, झोटवाडा, मुरलीपुरा, भांकरोटा और बिन्दायका में कार्रवाई कर पांच आरोपियों को डिटेन किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 26 अवैध गैस सिलेण्डर, पांच मोटर, पांच कांटा , और पांच रिफिलिंग समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

Comment List