नवरात्र के साथ जीएसटी कटौती की धूम, ग्रॉसरी-ऑटो-इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम्स में खरीदारी का उत्साह
होंडा मोटरसाइकिल के शोरूम में खरीदारी की रौनक
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कालानी ने बताया कि एल ई डी और एयर कंडीशनर की गांवों से अधिक मांग आ रही है।
जयपुर। नवरात्र और जीएसटी कटौती का पहला दिन खरीदारों के लिए खुशियों से सराबोर रहा। सोमवार के दिन ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और ग्रॉसरी के शोरूम पर खरीदारों का तांता लगा रहा। मारुति सुजुकी महिंद्रा टोयोटा होंडा मोटर्स किया मोटर्स रिनॉल्ट हुंडई हीरो मोटो, बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल के शोरूम में खरीदारी की रौनक बनी रही। एल जी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर एल ई डी और एयर कंडीशनर की मांग बनी हुई है। बिग फॉर्मेट रिटेल स्टोर ने नमकीन और बिस्किट पर जीएस टी कटौती का लाभ देना शुरू कर दिया है। ग्राहक सुरेन्द्र ने खरीदारी करते हुए बताया कि मेरे हफ्ते भर के ग्रॉसरी खरीद में 150 से 200 रुपए तक बच रहे हैं। अखिल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कंदोई ने बताया कि एल ई डी और एयर कंडीशनर की बुकिंग हो रही है।
डिलीवरी अक्टूबर में लेंगे। एल ई डी अधिक बिक रही है। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कालानी ने बताया कि एल ई डी और एयर कंडीशनर की गांवों से अधिक मांग आ रही है। छोटे कस्बों से ग्राहक अधिक खरीद कर रहे हैं। हिंदुस्तान हुंडई के सीईओ के के रॉय ने बताया कि सोमवार को अल सुबह शोरूम खोल दिया था। ग्राहक मुहूर्त के अनुसार डिलीवरी ले रहे हैं। बुकिंग वाले कस्टमर्स भी टेस्ट ड्राइव ले रहे हैं।

Comment List