तीसरी लाइन डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा 27 अप्रैल से 4 मई तक रहेगी रद्द
मेहसी स्टेशनों पर नहीं करेगी ठहराव
इसी प्रकार पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा 10, 11, 24 अप्रैल व 1 मई को (4 ट्रिप) परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-शाहगंज-मऊ-फेफना-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर संचालित होगी।
जयपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जं. के मध्य तीसरी लाइन डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण साबरमती-गोरखपुर रेलसेवा 17, 19, 24, 26 अप्रैल व 1 मई को, गोरखपुर-साबरमती रेलसेवा 19, 21, 26, 28 अप्रैल व 3 मई को, गोरखपुर-बठिण्डा रेलसेवा 26 अप्रैल से 3 मई तक, बठिण्डा-गोरखपुर रेलसेवा 27 अप्रैल से 4 मई तक (8 ट्रिप) रद्द रहेगी।
इसी प्रकार पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा 10, 11, 24 अप्रैल व 1 मई को (4 ट्रिप) परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-शाहगंज-मऊ-फेफना-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा गोंडा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सागौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मेहसी स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
Comment List