SMS Hospital Fire : राजस्थान के सबसे ख्याति प्राप्त अस्पताल में इस तरह का हादसा होना गंभीर मामला, जांच कराकर तह तक जाए सरकार- पायलट
हादसा निश्चित रूप से लापरवाही की वजह से हुआ है
कोई भी आदमी बीमार होने की स्थिति में अस्पताल में इलाज कराने पहुंचता है और वहां भी उसके साथ ऐसा हादसा हो जाए तो यह ध्यान देने लायक बात है प्रदेश में कहीं कफ सिरप पीने से बच्चों की मौतें हो रही है तो अस्पताल में आग लगने से ऐसे हाथ से हो रहे हैं।
जयपुर। एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आग लगने से आठ लोगों की मृत्यु पर कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने दुख जताया है।
पायलट ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि एसएमएस हॉस्पिटल में जो हादसा हुआ है वो बहुत दुःखद है। जिनकी मृत्यु हुई है उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हु प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध हॉस्पिटल में ऐसा हादसा निश्चित रूप से लापरवाही की वजह से हुआ है। राजस्थान के सबसे ख्याति प्राप्त अस्पताल में इस तरह की घटना होना गंभीर मामला है।
सरकार को इसकी जांच कर कर तह तक जाना चाहिए। कोई भी आदमी बीमार होने की स्थिति में अस्पताल में इलाज कराने पहुंचता है और वहां भी उसके साथ ऐसा हादसा हो जाए तो यह ध्यान देने लायक बात है प्रदेश में कहीं कफ सिरप पीने से बच्चों की मौतें हो रही है तो अस्पताल में आग लगने से ऐसे हाथ से हो रहे हैं। सरकार को तुरंत इस मामले में जांच कर कर लोगों की जान बचाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।

Comment List