60 लाख की डकैती का ईनामी बदमाश सुमित चन्देला दिल्ली से गिरफ्तार, डकैती में प्रयुक्त पिस्टल और सियाज कार भी बरामद

घटना के बाद फरार चल रहा था

60 लाख की डकैती का ईनामी बदमाश सुमित चन्देला दिल्ली से गिरफ्तार, डकैती में प्रयुक्त पिस्टल और सियाज कार भी बरामद

60 लाख की डकैती के मामले में वांछित 10,000 के ईनामी स्थाई वारंटी बदमाश सुमित चन्देला को दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डकैती में प्रयुक्त पिस्टल और सियाज कार भी बरामद की है।

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 60 लाख की डकैती के मामले में वांछित 10,000 के ईनामी स्थाई वारंटी बदमाश सुमित चन्देला को दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डकैती में प्रयुक्त पिस्टल और सियाज कार भी बरामद की है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम  हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि 9 मई 2025 को विकास नगर निवासी चन्द्रशेखर के घर हुई डकैती में आरोपियों ने पिस्टल की नोक पर 60 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर गिरोह के सरगना तिलक लोहिया को दिल्ली के आया नगर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 44 लाख नकद बरामद किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने अजयदान, अर्चना सिंह और सचिन मीणा को भी गिरफ्तार किया, जबकि सुमित चन्देला घटना के बाद फरार चल रहा था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी सुमित फरारी के दौरान गुरुग्राम, एनसीआर दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) में छिपता रहा। पुलिस से बचने के लिए वह मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करता था। न्यायालय से स्थायी वारंट जारी होने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखी और दिल्ली क्राइम ब्रांच के सहयोग से दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से पिस्टल और सियाज कार जब्त की गई। आरोपी को तिहाड़ जेल, नई दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार आरोपी सुमित चन्देला छापरोली बादलपुर गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया