एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनोमी फोरम की मेजबानी करेगा जयपुर, सर्कुलर इकोनॉमी से जुड़े प्रयासों को आगे बढ़ाने पर होगी चर्चा 

फोरम 3 से 5 मार्च 2025 तक राजस्थान इटरनैशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा

एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनोमी फोरम की मेजबानी करेगा जयपुर, सर्कुलर इकोनॉमी से जुड़े प्रयासों को आगे बढ़ाने पर होगी चर्चा 

एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 12वे क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनोमी फोरम की मेजबानी जयपुर करेगा।

जयपुर। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 12वे क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनोमी फोरम की मेजबानी जयपुर करेगा। यह फोरम 3 से 5 मार्च 2025 तक राजस्थान इटरनैशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा। एशिया-प्रशाल क्षेत्र में सतत विकास के लक्ष्यों और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने की दिशा में सर्कुलर सोसायटियों को आकार देना संबंधी विषय पर केंद्रित यह कार्यक्रम सर्कुलर इकोनॉमी से जुड़े प्रयासों को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए वैश्विक नेतृत्व और अत्तरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक साथ जाएगा।

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने जयपुर में आयोजित सवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि UNCRD द्वारा 2009 में शुरू किए गए क्षेत्रीय आर और सर्कुलर इकोलॉगी फोरस का उद्देश्य एशिया-प्रशात क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों को आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल करना) और सर्कुलेरिटी को मुख्यधारा में लाने के लिए रणनीतिक नीलिगल इनपुट प्रदान करना हैं। साथ ही, यह फोरम 3आर में सर्वोत्तम प्रयासों को प्रसारित करने और सभी के साथ साझा करने के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करेगा। पिछला फोरम 2023 में कंबोडिया द्वारा आयोजित किया गया था। भारत ने इससे पहले 2018 में फोरन की मेजबानी की थी, जब इसका 8वा सस्करण इंदौर में आयोजित किया गया था।

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बताया कि 12वे क्षेत्रीय फोरम का एक महत्वपूर्ण सकारात्मक परिणाम ‘जयपुर डिक्लेरेशन’ होगा, जिसे समापन के दिन अपनाया जाएगा। 2025-34 की अवधि के लिए इस दशकीय घोषणा का उद्देश्य, इस फोरस में शामिल होने वाले देशों को 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी सबंधी नीतियों और उससे जुड़े कार्यक्रमों को विकसित करने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करना होगा। यह एक लीनियर टेक-मेक-डिस्पोज इकोनॉमी से एक सर्कुलर इकोनॉमी' में परिवर्तन लाने में सभी को सक्षम बनाएगा। जयपुर डिक्लेरेशन, हन्नोई डिक्लेरेशन (2013-23) पर आधारित है और यह स्वैच्छिक व कानूनी रूप से गैर बाध्यकारी समझौता है। सम्मेलन का कर्टन रेजर 24 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने किया।

उन्होंने यह भी बताया कि 12वें फोरम की एक और खास विशेषला 'इंडिया पैवेलियन' है, जो 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय पहलों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा। इस पैवेलियन में 15 प्रमुख मंत्रालयों और राष्ट्रीय मिशनों की प्रदर्शनियों होगी, जो सतत विकास के लिए भारत के समय सरकारी दृष्टिकोण को दर्शाती हैं। यह 'मंत्री-स्तरीय संवाद', 'महापौर सवाद' और 'नौति संवाद' जैसे सत्रो के साथ इंटरैक्टिव नॉलेज-शेयरिंग के लिए एक केंद्र के रूप में भी काम करेगा। इसके अलावा, CITIIS 2.0 कार्यक्रम को सक्रिय करने के लिए 18 शहरों के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिसमें एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएँ शामिल हैं। CITIIS 2.0, 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य परियोजनाओं को वितीय और तकनीकी सहायता प्रदान करके एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देना है। इन 18 स्मार्ट शहरों को एक चुनौती प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया था। इन 18 शहरों में से 2 शहरों- जयपुर और उदयपुर को CITIIS 2.0 के तहत चुना गया है।

Read More महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सारिका सिंह का बयान : राजस्थान में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद महिला अत्याचार में बढ़ोतरी, पीड़ितों से मिलने जाएंगी महिला कार्यकर्ता 

राजस्थान के नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्य मंत्री झाबर सिंह खरों ने प्रेस वालों को संबोधित करते हुए बताया कि उनका विभाग फोरम की तैयारियों में सक्रिय रूप में सहयोग कर रहा है। विभाग तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों में भी भाग लेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जयपुर की 11 केस स्टडीज भी 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी पर 100 सर्वश्रेष्ठ अभ्यास पुस्तिका के संग्रह का हिस्सा है। इस पुस्तिका का विमोचन फोरम के दौरान किया जाएगा।

Read More मदन राठौड़ के सामने भाजपा ऑफिस में चले लात-घूसे : अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपस में भिड़े, सम्मान समारोह में मंच पर जा रहे थे कार्यकर्ता 

12वे क्षेत्रीय फोरम का नेतृत्व आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी दवारा जापान के पर्यावरण मंत्रालय, UN ESCAP, UNCRD, UNDSDG और UNDESA के सहयोग से किया जा रहा है. जिसमे राजस्थान सरकार की सहयोगी भूमिका निभा रही है। राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रतिभागियों के आता लेने की उम्मीद है।

Read More खाटू दर्शन कर जबलपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर फायरिंग, एक श्रद्धालु के कंधे में लगे छर्रे, 4 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

फोरम में सपूर्ण सत्रों के आयोजन सहित देशों पर आधारित विशिष्ट चर्चाए, थीम-आधारित राउडटेबल सम्मेलन साथ ही अनुभव साझा करने के लिए नॉलेज-शेयरिंग और नेटवर्किंग के अवसर भी शामिल होंगे। प्रतिनिधियों को जयपुर से प्रमुख ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाओं के साथ-साथ पुरातन स्थलों के दौरे का भी अवसर मिलेगा।

यह फोरम दिसंबर 2024 में जबपुर में आयोजित सफल राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के बाद आयोजित किया जा रहा है। 12वे क्षेत्रीय फोरम में एक प्रमुख आकर्षण के रूप में एक अंतर्राष्ट्रीय 'आर व्यापार और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी भी शामिल है। 40 से अधिक भारतीय और जापानी कंपनियों और स्टार्ट-अप्स की विशेषता वाली यह प्रदर्शनी सर्कलैरिटी और आर के सिद्धांतो का समर्थन करने वाले इनोवेशंस और समाधानों को प्रस्तुत करेगी। फोरम में स्थिरता संचालित उद्यमिता और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए भारत भर के गैर सरकारी संगठनों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा 'वेस्ट टू वैल्यू की पहल भी प्रदर्शित की जाएगी। फोरम में राजस्थान की 'एक जिला एक उत्पाद' पहल का एक विशेष प्रदर्शन भी होगा, साथ ही राज्य की समृद्ध विरासत को उजागर करने के लिए एक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

जयपुर के लोगों को इस अंतर्राष्ट्रीय फोरम में शामिल करने और सामुदायिक स्तर पर 3आर और सर्कुलर प्रयासों को प्रेरित करने के लिए, शहर के प्रमुख स्थानो पर इंटरैक्टिव गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। छात्रों सहित अन्य इच्छुक लोग भी ऑनलाइन फोरम में शामिल हो सकेंगे और तीनों दिनों में उच्च स्तरीय चर्चाओं से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्रतिभागी https://3rcefindia.sbmurban.org/ पर पंजीकरण करके वर्चुअल रूप से सत्रों में भाग ले सकते हैं।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब के लिए शराब नीति तैयार कर रहे मनीष सिसोदिया : कैबिनेट के समक्ष किया जाएगा पेश, भाजपा ने कहा - आप का दिल्ली जैसा हश्र ना हो जाएं पंजाब के लिए शराब नीति तैयार कर रहे मनीष सिसोदिया : कैबिनेट के समक्ष किया जाएगा पेश, भाजपा ने कहा - आप का दिल्ली जैसा हश्र ना हो जाएं
आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि सिसोदिया की शराब नीति ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जो हश्र किया...
महाकुंभ के दौरान रोडवेज को मिली बंपर कमाई : बसों ने की 10.44 लाख किलोमीटर की यात्रा, 5.46 करोड़ की हुई आय
तीसरी लाइन डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा 27 अप्रैल से 4 मई तक रहेगी रद्द
आप विधायकों का विधानसभा के बाहर धरना : बैरिकेडिंग के पास किया प्रदर्शन, आतिशी ने कहा- विधायकों को सदन में घुसने नहीं दिया, ऐसा कभी नहीं हुआ 
महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सारिका सिंह का बयान : राजस्थान में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद महिला अत्याचार में बढ़ोतरी, पीड़ितों से मिलने जाएंगी महिला कार्यकर्ता 
पेंशनर्स की परेशानी को लेकर अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर निशाना : सरकार आरजीएचएस में नियमित नहीं कर रही भुगतान, पेंशनर्स हो रहे परेशान
सीआईआई राजस्थान एनुअल कांफ्रेंस : राइजिंग राजस्थान के सभी एमओयू धरातल पर आएंगे, अब किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली