मांगलिक कार्यक्रम में आई महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या : अफरा-तफरी के चलते कार्यक्रम में पसरा सन्नाटा, मोबाइल पर अंतिम बार हुई बातचीत के आधार पर पुलिस कर रही जांच
मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच के भिजवा दिया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में मिले शव और उसके पास पड़े मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच के भिजवा दिया है।
जयपुर। मुहाना थाना इलाके में स्थित मंगलम आनंदा की बहुमंहिला आवासीय योजना की 13वीं मंजिल से कूदकर एक महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला मुम्बई से आयोजित हो रहे मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में शोक छा गया और अफरा-तफरी के चलते कार्यक्रम में सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में मिले शव और उसके पास पड़े मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच के भिजवा दिया है। पुलिस मोबाइल पर अंतिम बार हुई बातचीत के आधार पर खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।
यह है मामला
पुलिस ने बताया कि मृतका सीमा शर्मा (53) मुम्बई की रहने वाली थी। उसके पति अनिल शर्मा मुम्बई में व्यवसायी हैं और उनके एक बेटा है। उनका देवर सुनील लोटस आवासीय योजना में रहता है। यहीं उसका चचेरा देवर अमित शर्मा भी रहता है। अमित के करीब 12 साल बाद बेटा हुआ, इस कारण कुआं पूजन का कार्यक्रम था। सीमा इस मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।
बात करते हुए पहुंची
सीमा शनिवार दोपहर को लोटस बिल्डिंग के कम्युनिटी हॉल में चल रहे कार्यक्रम में मौजूद थी, करीब 1 बजकर 52 मिनट पर वह कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर मोबाइल पर बात करते हुए दूसरी बिल्डिंग मंगलम आनंदा की 13 वीं मंजिल पर पहुंच गई और कूदकर खुदकुशी कर ली। सीमा सीसीटीवी में फोन पर बातचीत करते हुए जाती दिख रही है। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति नहीं है और ना ही उसे धक्का देकर हत्या करने के साक्ष्य मिले हैं। ऊंचाई गिरने पर उसका मोबाइल बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही शव क्षत-विक्षत हो गया। सीमा के पति अनिल रविवार को मुम्बई से जयपुर सुबह पांच बजे आने वाली फ्लाइट से पहुंचेंगे। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।

Comment List