घाट की गुनी टनल में तीन वाहन खराब : घंटों जाम से लोग बेहाल, टनल में आवाजाही पूरी तरह बाधित
वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण दम घुटने जैसी स्थिति
ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके स्थित घाट की गुनी टनल में सोमवार को एक के बाद एक तीन वाहन खराब होने से लंबा जाम लग गया
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके स्थित घाट की गुनी टनल में सोमवार को एक के बाद एक तीन वाहन खराब होने से लंबा जाम लग गया। टनल में खड़े वाहनों को हटाने में लापरवाही बरतने से राहगीरों और वाहन चालकों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।
टनल के बीचोंबीच एक टाटा 407 वाहन खराब हो गया। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ आने वाले प्रवेश द्वार पर कचरे से भरा डंपर और एक वैगन आर कार भी खराब हो गई। तीनों वाहनों के बीच फंसने से टनल में आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। टनल से गुजरने वाले बड़ी संख्या में वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण दम घुटने जैसी स्थिति बन गई। यात्री और चालक दोनों परेशान हो उठे।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि काफी देर तक न तो वाहन मालिक और न ही प्रशासन ने इन्हें हटाने की कोशिश की। इससे हालात और बिगड़ गए और टनल में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन लोगों ने प्रशासन से टनल में त्वरित कार्रवाई और ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था करने की मांग की।

Comment List