गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर मिला लावारिस सूटकेस : जीआरपी की सतर्कता से मालिक को लौटाया गया, परिवादी ने टीम का व्यक्त किया धन्यवाद
51,210 नकद, दो सोने के कुंडल और महंगे कपड़े बरामद
गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक बड़ा सूटकेस लावारिस हालत में मिला। जीआरपी चौकी इंचार्ज जगदीश चौधरी के अनुसार यह सूटकेस ट्रेन डबल डेकर 12985 के स्टेशन से रवाना होने के कुछ देर बाद मिला।
जयपुर। गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक बड़ा सूटकेस लावारिस हालत में मिला। जीआरपी चौकी इंचार्ज जगदीश चौधरी के अनुसार यह सूटकेस ट्रेन डबल डेकर 12985 के स्टेशन से रवाना होने के कुछ देर बाद मिला। सफाई कर्मी ने सूटकेस को खुलवाकर जांच की तो उसमें 51,210 नकद, दो सोने के कुंडल और महंगे कपड़े बरामद हुए।
थोड़ी ही देर बाद महिला यात्री स्वीटी गुप्ता के पिता श्यामरत्न गुप्ता, निवासी 25 आनंद नगर, सिरसी रोड, जयपुर, बैग की तलाश में स्टेशन पहुंचे। पहचान और जांच के बाद जीआरपी व आरपीएफ टीम — एएसआई मानसिंह और रामप्रसाद (FC-248) — ने बैग को परिवादी को सम्पूर्ण सामान के साथ सुपुर्द किया। परिवादी ने जीआरपी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया और ईमानदारी की सराहना की।

Comment List