आरएसएस के खिलाफ सड़कों पर युवा कांग्रेस : सीएम आवास की तरफ कूच, पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर राेका; बैन करने की मांग
बेरिकेडिंग के ऊपर चढ़कर नारेबाजी
राजस्थान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पीसीसी मुख्यालय के बाहर आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया और आरएसएस को बैन करने की मांग। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरएसएस को बैन करने की रखी मांग। पुलिस ने संसारचन्द्र रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया।
जयपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पीसीसी मुख्यालय के बाहर आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया और आरएसएस को बैन करने की मांग रखी। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा, सुधींद्र मूड सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरएसएस को बैन करने की मांग रखी। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता जब पीसीसी मुख्यालय से पैदल मार्च कर सीएम आवास की तरफ कूच करने लगे तो पुलिस ने संसारचन्द्र रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया।
आक्रोशित कार्यकर्ता बेरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास करने लगे और बेरिकेडिंग के ऊपर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस के जाप्ते ने उन्हें रोके रखा और आगे नहीं जाने दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वंही आरएसएस का पुतला फूंककर विरोध जताया। इससे पहले पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरएसएस की नीतियों से देश मे नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है। आनँदु ने मरने से पहले आरएसएस के बारे में खुलासे करके सच्चाई सामने ला दी है। आरएसएस को बैन करके आनंदु को न्याय दिलाया जाए। आगामी दिनों में भी हमारा आरएसएस के खिलाफ विरोध जारी रहेगा।

Comment List