कोटा दक्षिण वार्ड 38 - सीवरेज के चैंबर व क्षतिग्रस्त रोड बना परेशानी, वार्ड में अभी चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य
घरों के नजदीक से गुजर रही है विद्युत लाइन
वार्ड में सीवरेज लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़के वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं।
कोटा। नगर निगम दक्षिण के वार्ड 38 में पार्षद ने वार्ड में विकास करने के लिए बोर्ड की बैठक में अपनी आवाज मुखर की पर वार्ड की गलियों में पिछले दिनों डाली गई सीवरेज लाइन के चैंबर वार्डवासियो के लिए परेशानी का सबब बनेहुए हैं। साथ ही वार्ड के सेक्टर 5 में स्थित आधा खुले नाले में बहता गंदे पानी से आती बदबू राहगीरों व वार्डवासियें के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। वहीं वार्ड के मुख्य रोड पर रोड क्षतिग्रस्त हो रहा है जिसके आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही वार्ड की सड़के जगह -जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है जिनकी मरम्मत नहीं होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड में कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है ।
क्षतिग्रस्त सड़के बनी परेशानी
पिछले दिनों वार्ड में सीवरेज लाइन डालने के दौरान सड़के खोदी गई थी। अब वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं। साथ ही सीवरेज के चैंबर का लेवल सही नहीं होने के कारण कई बार अंधेरे में सड़के के गड्डे नहीं दिखाई नहीं देने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
घरों के पास से गुजरती विद्युत लाइनें
वार्ड के एरिया में कुछ गलियों में से विद्युत लाइन घरों के नजदीक से गुजर रही है। विजय कुमार व रघुवीर ने बताया कि बारिश के दिनों में घर के पास से गुजरती विद्युत लाइनें हमारे लिए मुसीबत का कारण बना सकती हैं।
वार्ड का एरिया
इंद्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती, विज्ञान नगर सेक्टर-5, अंबेड़कर बस्ती, इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र, डकनिया स्टेशन व आईएल फैक्ट्री इत्यादी एरिया।
मनमर्जी के स्पीड़ ब्रेकर बने परेशानी
वार्ड में रहने वाले दिनेश व सुनील और अब्दुल ने बताया कि वार्ड की गलियों में कुछ लोगों ने घरों के सामने ही सीसी के डिवाइडर बना लिए है। जो कि अब राहगीरों व बाइक सवारों के लिए परेशानी का कारण बने हुए है।
सीवरेज व सड़कों का लेवल सही नहीं होने से राहगीर परेशान
वार्ड में कचरा गाड़ी आती व साफ -सफाई भी होती है। समय-समय पर पार्षद द्वारा वार्ड का निरीक्षण किया जाता हैं।
- विनय कुमार
वार्ड में नालियों की सफाई नहीं होने के कारण कई बार नालियों से निकलकर कीड़े घर के दरवाजे तक आ जाते हैं। साथ ही नालियों की गहराई कम होने के कारण परेशानी का आ रही हैं।
- विजय सिंह
वार्ड में पिछले दिनों सीवरेज लाइन डाली गई थी। जिसके बाद रोड की सहीं ढ़ग से मरम्मत नहीं करने के कारण अब आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा हैं।
- शंभू दयाल शर्मा
हमारा कार्यकाल खत्म हो चुका है। अभी वार्ड में श्मशान में विभिन्न कार्य किए जा रहो हैं, सीसी रोड व नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। वहीं वार्ड की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
- योगेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद

Comment List