कृषि दक्षता-पशु कल्याण पर 31वां राष्ट्रीय सम्मेलन : आज असली गोमाता के दर्शन तक दुर्लभ ; दिलावर

29 प्रांतों से करीब 400 वैज्ञानिक-पशुधन ज्ञाता हो रहे हैं शामिल

कृषि दक्षता-पशु कल्याण पर 31वां राष्ट्रीय सम्मेलन : आज असली गोमाता के दर्शन तक दुर्लभ ; दिलावर

गिर, साहीवाल, थारपारकर गायों का जिक्र करते उन्होंने कहा कि जिनका कंधा ऊंचा हो, सही मायने में उन्हीं गायों का दूध लाभप्रद है।  

उदयपुर। रासायनिक उर्वरकों के बेजां इस्तेमाल से धरतीमाता और पॉलीथिन व अन्य डिस्पोजेबल सामाग्री से गोमाता की सेहत इतनी बिगड़ चुकी है कि वह दिन दूर नहीं जब दोनों माताएं स्पष्ट बोल देंगी कि बच्चों माफ करना अब हम खाद्यान्न और दूध देने में असमर्थ हैं। यह विचार शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने एमपीयूएटी के संघटक आरसीए कॉलेज के सभागार में कृषि दक्षता और पशु कल्याण को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सटीक पशुधन प्रबंधन तकनीक  विषयक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते व्यक्त किए। सम्मेलन में देशभर के 29 प्रांतों के लगभग चार सौ वैज्ञानिक, पशुधन के ज्ञाता व किसान भाग ले रहे हैं। दिलावर ने कहा कि गोमाता नहीं होती तो ये सृष्टि भी नहीं होती। गोमाता के होने मात्र से हमने खाद्यान्न उत्पादन आरंभ किया, लेकिन अफसोस इस बात का है कि गोमाता की नस्ल ही बिगड़ गई। आज असली गोमाता के दर्शन तक दुर्लभ है। गिर, साहीवाल, थारपारकर गायों का जिक्र करते उन्होंने कहा कि जिनका कंधा ऊंचा हो, सही मायने में उन्हीं गायों का दूध लाभप्रद है।  

सारगर्भित शोध की जरूरत
अध्यक्षता करते कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा कि गायों की ब्रीड को संरक्षित करने की दिशा में सारगर्भित शोध करने की जरूरत है। देश को ऐसी कृषि प्रणाली की जरूरत है जो न केवल पशु हितैषी हो बल्कि वातावरण और पर्यावरण को बचाने वाली भी हो। 21 वीं पशुगणना के परिणाम भी इसमें मददगार साबित होंगे। विशिष्ट अतिथि अमूल आणंद (गुजरात) के महाप्रबंधक डॉ. अमित व्यास ने कहा कि अमूल प्रतिष्ठान में चार सौ पशु चिकित्सकों की टीम में नित्य गायों की देखभाल में लगी है और लक्षण दिखाई देते ही इलाज आरंभ कर दिया जाता है। खास बात यह है कि आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाओं से गायों का इलाज किया जा रहा है। ऐसी तकनीक किसानों तक भी पहुंचनी चाहिए। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, एमबीएस विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डॉ. अजय शर्मा, भारतीय पशु उत्पादन एवं प्रबंधन सोसायटी सरदार कृषि नगर दांतीवाड़ा (गुजरात) के अध्यक्ष डॉ. एपी चौधरी ने भी संबोधित किया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

29 शहरों की तर्ज पर अन्य शहरों के भी बनेंगे जीआईएस आधारित मास्टर प्लान : शहरी विकास और नियोजन में होगा सुधार, एक उप-योजना प्रस्तावित    29 शहरों की तर्ज पर अन्य शहरों के भी बनेंगे जीआईएस आधारित मास्टर प्लान : शहरी विकास और नियोजन में होगा सुधार, एक उप-योजना प्रस्तावित   
आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने 1 अक्टूबर 2021 को अमृत 2.0 का शुभारंभ किया था, जिसके तहत 50,000-99,999 की...
एकता का महाकुंभ युग परिवर्तन की आहट : यह राष्ट्र चेतना जागृत करने वाला पर्व, आस्था एक साथ एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ गई थी; महाकुंभ के समापन पर बोले मोदी
अमेरिका ने विज्ञान उपकरण पहुंचाने के लिए निजी चंद्र लैंडर किया लॉन्च : नासा के सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन रॉकेट पर हुआ रवाना, चंद्रमा पर रहेगा एक सप्ताह 
सदन की मर्यादा तार-तार करने में लगा सत्ता पक्ष : सदन नहीं चलाने की मंशा के चलते विपक्ष को नहीं दिया जा रहा बोलेने, पहले भी कई बार गतिरोध हुए; जूली ने कहा- ऐसा रवैया कभी नहीं देखा
साइबर ठगी के अन्तरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा, अरुणाचल और असम से फ्लाइट से मंगाते थे एक्टिव सिम
नाबालिग से गैंगरेप : अश्लील-फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रेप, 4 आरोपी हिरासत में, एक फरार
हाईकोर्ट ने दी यात्रियों को राहत : हाईवे की खराब स्थिति में टोल वसूलना अनुचित, केवल 20 प्रतिशत टैक्‍स वसूलने का दिया आदेश