कृषि दक्षता-पशु कल्याण पर 31वां राष्ट्रीय सम्मेलन : आज असली गोमाता के दर्शन तक दुर्लभ ; दिलावर
29 प्रांतों से करीब 400 वैज्ञानिक-पशुधन ज्ञाता हो रहे हैं शामिल
गिर, साहीवाल, थारपारकर गायों का जिक्र करते उन्होंने कहा कि जिनका कंधा ऊंचा हो, सही मायने में उन्हीं गायों का दूध लाभप्रद है।
उदयपुर। रासायनिक उर्वरकों के बेजां इस्तेमाल से धरतीमाता और पॉलीथिन व अन्य डिस्पोजेबल सामाग्री से गोमाता की सेहत इतनी बिगड़ चुकी है कि वह दिन दूर नहीं जब दोनों माताएं स्पष्ट बोल देंगी कि बच्चों माफ करना अब हम खाद्यान्न और दूध देने में असमर्थ हैं। यह विचार शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने एमपीयूएटी के संघटक आरसीए कॉलेज के सभागार में कृषि दक्षता और पशु कल्याण को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सटीक पशुधन प्रबंधन तकनीक विषयक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते व्यक्त किए। सम्मेलन में देशभर के 29 प्रांतों के लगभग चार सौ वैज्ञानिक, पशुधन के ज्ञाता व किसान भाग ले रहे हैं। दिलावर ने कहा कि गोमाता नहीं होती तो ये सृष्टि भी नहीं होती। गोमाता के होने मात्र से हमने खाद्यान्न उत्पादन आरंभ किया, लेकिन अफसोस इस बात का है कि गोमाता की नस्ल ही बिगड़ गई। आज असली गोमाता के दर्शन तक दुर्लभ है। गिर, साहीवाल, थारपारकर गायों का जिक्र करते उन्होंने कहा कि जिनका कंधा ऊंचा हो, सही मायने में उन्हीं गायों का दूध लाभप्रद है।
सारगर्भित शोध की जरूरत
अध्यक्षता करते कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा कि गायों की ब्रीड को संरक्षित करने की दिशा में सारगर्भित शोध करने की जरूरत है। देश को ऐसी कृषि प्रणाली की जरूरत है जो न केवल पशु हितैषी हो बल्कि वातावरण और पर्यावरण को बचाने वाली भी हो। 21 वीं पशुगणना के परिणाम भी इसमें मददगार साबित होंगे। विशिष्ट अतिथि अमूल आणंद (गुजरात) के महाप्रबंधक डॉ. अमित व्यास ने कहा कि अमूल प्रतिष्ठान में चार सौ पशु चिकित्सकों की टीम में नित्य गायों की देखभाल में लगी है और लक्षण दिखाई देते ही इलाज आरंभ कर दिया जाता है। खास बात यह है कि आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाओं से गायों का इलाज किया जा रहा है। ऐसी तकनीक किसानों तक भी पहुंचनी चाहिए। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, एमबीएस विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डॉ. अजय शर्मा, भारतीय पशु उत्पादन एवं प्रबंधन सोसायटी सरदार कृषि नगर दांतीवाड़ा (गुजरात) के अध्यक्ष डॉ. एपी चौधरी ने भी संबोधित किया।
Comment List