
टेंट में बैठकर अधिकारियों ने की जनसुनवाई
जिला स्तरीय जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। पहली बार टेंट में खुले में बैठकर अधिकारियों ने परिवाद की सुनवाई की और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया ।
कोटा। जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। पहली बार टेंट में खुले में बैठकर अधिकारियों ने परिवाद की सुनवाई की और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया । जनसुनवाई में शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का अधिकारियों ने व्यक्तिश संपर्क कर निराकरण किया ।
कोरोना संक्रमण काल के कारण करीब 2 साल बाद फिर से शुरू हुई जनसुनवाई में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे । जिन्हें जिला कलेक्टर की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सुनवाई कर समस्याओं का मौके पर ही इस निराकरण किया। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेंद्रसिंह सागर, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, सीईओ जिला परिषद ममता तिवारी, आयुक्त नगर निगम राजपाल सिंह, उप सचिव यूआईटी चंदन दुबे सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि इससे पहले हर गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट परिसर के राजीव गांधी सेवा केंद्र में हो रही थी लेकिन पहली बार अधिकारियों ने खुले में टेंट के नीचे परिवादियों के बीच बैठकर जनसुनवाई की । जनसुनवाई में डेढ़ सौ से अधिक परिवाद आए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List