सोमवार के बाद मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 236 अंक गिरा, निफ्टी 89.55 अंक उतरा

ईसीबी की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने के संकेत से वैश्विक बाजार में गिरावट का रुख रहा।

सोमवार के बाद मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 236 अंक गिरा, निफ्टी 89.55 अंक उतरा

यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से विदेशी बाजारों में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ।

मुंबई 24 मई ((एजेंसी)) यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से विदेशी बाजारों में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ।

ईसीबी की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने के संकेत से वैश्विक बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.34, जर्मनी का डैक्स 0.95, जापान का निक्केई 0.94, हांगकांग का हैंगसेंग 1.75 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.41 प्रतिशत लुढ़क गया। इसके दबाव में हुई बिकवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 54052.61 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 89.55 अंक उतरकर 16125.15 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों के मुकाबले बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 0.85 प्रतिशत कमजोर होकर 22,259.55 अंक और स्मॉलकैप 1.14 प्रतिशत लुढ़ककर 25,883.85 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3430 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2267 में गिरावट जबकि 1039 में तेजी रही वहीं 124 के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष 18 में लिवाली हुई।

इस दौरान बैंकिंग और वित्त समूह की 0.13 प्रतिशत की बढ़त को छोड़क शेष 15 कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा वहीं ऑटो समूह के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बेसिक मैटेरियल्स 1.09, एफएमसीजी 1.38, हेल्थकेयर 1.35, आईटी 1.75, यूटिलिटीज 1.70, धातु 1.32, पावर 1.64, रियल्टी 1.14 और टेक समूह के शेयर 1.64 प्रतिशत लुढ़के। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 19 अंक बढ़कर 54,307.56 अंक पर खुला और लिवाली की बदौलत दोपहर बाद 54,524.37 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में 53,886.28 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में पिछले दिवस के 54,288.61 अंक की तुलना में 0.43 प्रतिशत उतरकर 54,052.61 अंक पर आ गया।

इसी तरह निफ्टी भी 11 अंक की बढ़त लेकर 16,225.55 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 16,262.80 अंक के उच्चतम जबकि 16,078.60 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 16,214.70 अंक के मुकाबले 0.55 प्रतिशत टूटकर 16,125.15 अंक पर रहा। इस दौरान सेंसेक्स की 20 कंपनियां गिरावट पर रही वहीं शेष 10 में तेजी रही। टेक मङ्क्षहद्रा ने सबसे अधिक 3.92 प्रतिशत का नुकसान उठाया जबकि डॉ. रेड्डी सर्वाधिक 1.80 प्रतिशत की बढ़त पर रही। गिरावट पर रहने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में एनटीपीसी 2.10, टाटा स्टील 1.70, एक्सिस बैंक 1.58, मारुति 1.22, एलटी 1.20, भारती एयरटेल 0.83 और आईसीआईसीआई बैंक 0.41 प्रतिशत शामिल रही।

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्रों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्रों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त
प्रदेश में बिना गाड़ी लाए प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इनकी जांच को लेकर अब परिवहन विभाग जल्द...
अमिताभ बच्चन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
ऑफिस में घुस महिला कर्मचारी से लूट ले गए 15 लाख रुपए 
आज का 'राशिफल'
देश में चुनावी नवाचार एवं मतदान प्रतिशत
हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के पास 221 करोड़ रुपए की संपत्ति, ओवैसी से हैं मुकाबला
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के 14 वें ज्ञान दीक्षा महोत्सव में किरण बेदी ने छात्राओं को दी उपाधि