सात घंटे जिंदगी और मौत से संघर्ष के बाद महिला ने दम तोड़ा

पति-पत्नी और बेटे के उड़े चिथड़े, तीनों की दर्दनाक मौत

सात घंटे जिंदगी और मौत से संघर्ष के बाद महिला ने दम तोड़ा

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में करावाड़ा के पास रविवार देर रात को दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक पर जा रहे एक पति, पत्नी और बेटे को तेज रफ्तार क्रूजर जीप ने कुचल दिया। हादसे में तीनों के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई।

सीमलवाड़ा। डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में करावाड़ा के पास रविवार देर रात को दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक पर जा रहे एक पति, पत्नी और बेटे को तेज रफ्तार क्रूजर जीप ने कुचल दिया। हादसे में तीनों के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद चालक जीप को छोड़कर भाग गया। चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की करावाड़ा गांव के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ। रास्तापाल निवासी मोहन पुत्र शंकर, उसकी पत्नी कली और बेटा तीनों बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे। करावाड़ा के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक क्रूजर जीप ने उनकी बाइक को कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था, कि पति, पत्नी और बेटा जीप के नीचे आ गए।  इससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक क्रूजर जीप को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। 

सूचना मिलते ही चौरासी थानाधिकारी भेमजी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद तीनों शव को पहचान करवाई। इसके बाद उनके परिजनों को सूचना देते हुए शव को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाए।  सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतक के पिता शंकर पुत्र तेजा ने बताया कि उसका पुत्र मोहनलाल उसके ससुराल भिंडा में एक सामाजिक कार्यक्रम में गया था, लौटते समय एक क्रूजर जीप ने टक्कर मार दी, जिसमें बेटे मोहन, पुत्रवधु कली व पौत्र रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत