सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बुलेट से बूंदी जा रहे थे

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

स्पीड ब्रेकर पर उनकी बाइक उछली और सामने ही एक नीम के पेड़ से टकरा गई।

कोटा । बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में घायल दो युवकों की मौत हो गई। तालेड़ा थाने के एसआई देशराज सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब सवा 12 बजे यतेन्द्र मीणा व कुलदीप चतुवेर्दी बुलेट से बूंदी जा रहे थे।  रास्ते में गोविंदपुर बावड़ी के पास स्पीड ब्रेकर पर उनकी बाइक उछल गई और सामने ही एक नीम के पेड़ से टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान पीछे एक अन्य बाइक पर आ रहे उनके दो दोस्तों ने दोनों को रात को ही कोटा एमबीएस अस्पताल  पहुंचाया।

 वहां चिकित्सकों ने यतेन्द्र  मीणा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्होंने ही तालेड़ा पुलिस व उनके परिजनों को सूचना दी थी। हादसे में घायल कुलदीप चतुवेर्दी निवासी गायत्री विहार बोरखेड़ा की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके