एलपीजी गैस टैंकर ब्लास्ट, 11 लोगो की मौत, 150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

घायलों का इलाज कराएगी सरकार और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा : मुख्यमंत्री

एलपीजी गैस टैंकर ब्लास्ट, 11 लोगो की मौत, 150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

2 दर्जन से ज्यादा घायल आईसीयू में भर्ती, कई कारें जलकर राख, एसएमएस अस्पताल पहुंचे मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित आला अधिकारी

जयपुर। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे स्थित भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह करीब 5 बजे एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई वहीं 42 लोगों का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।ज्यादातर 50 प्रतिशत तक झुलसे हुए हैं। घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। धमाके की तीव्र आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

सूत्रों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। घटनास्थल पर कई वाहन चालकों के झुलसने की खबर है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। अधिकारियों ने बताया कि हाईवे के नीचे से गुजर रही एलपीजी गैस पाइपलाइन को तुरंत बंद कराया गया ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा संभवत टैंकर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। हालांकि वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। यात्रियों को अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

हादसे में घायल लोगों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित कई मंत्रियों ने एसएमएस अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि 4 लोगों की डेडबॉडी अस्पताल पहुंची थी और 24 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनका बर्न आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री शर्मा ने ट्वीट में कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार घायलों का इलाज कराएगी और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Read More नाकाबंदी में अवैध बजरी डंपर का पुलिस ने किया पीछा : कट मारकर भागा, पुलिस की जीप पलटी

Read More काया बन गई गठरी कोयला हुए शरीर, चौतरफा बिखरे मांस के लोथड़े और हड्डियों के टुकड़े 

 

Read More रंगारंग शाम में जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स

इन्होने जताया शोक

मदन राठौड़ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भांकरोटा में एलपीजी गैस टैंकर में ब्लास्ट हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि आग की चपेट में आने से कई लोगों के झुलसने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

वसुंधरा राजे : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर के भांकरोटा इलाके में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट हादसा होने को अत्यंत हृदयविदारक बताया और कहा कि मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं और मैं इस कठिन घड़ी में ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ प्रदान करने की कामना करती हूँ।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने जयपुर के भांकरोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर केमिकल टैंकर फटने से हुए भयावह हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि  समाचार सुन मन अत्यंत व्यथित है। मैं, प्रभु श्रीराम से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

घायलों की पहचान के लिए आईटी विभाग की टीम भी लगाई : आग में झुलसने से अति गंभीर व्यक्तियों की पहचान एवं परिजनों की सहायता के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से भी एक टीम नियोजित की गई है, जो आधार नंबर, थंब इंप्रेशन एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर सहायता उपलब्ध करवा रही है। 

भांकरोटा में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट की दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस के Helpline No.
9166347551
8764868431
7300363636

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके