
रामसागड़ा थाना क्षेत्र में आटा-साटा प्रथा के तहत एमएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रा पर 10वीं पास युवक से शादी का दबाव बनाया गया। छात्रा का शादी से इनकार करना दूसरे पक्ष को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने युवती के परिवार पर हमला बोल दिया, वहीं पंचों ने उसके परिवार पर 31 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया।