लोहे के सरिए से पीट पीटकर पत्नी की हत्या : शराब के नशे में घर पर आया और मारपीट शुरू कर दी
आरोपी पति की तलाश की जा रही है
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
डूंगरपुर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भिंडा गांव में एक महिला की लोहे के सरिए से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। धम्बोला पुलिस ने बताया कि शंकर पुत्र गौतम यादव निवासी झिंझवा की ओर से दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन कमला यादव की शादी देवीलाल यादव निवासी भिंडा के साथ करवाई थी। पति देवीलाल शराब पीकर आए दिन उसकी बहन कमला के साथ मारपीट करता था। देवीलाल शराब के नशे में घर पर आया और बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बहन को लोहे के सरिए से पीटा। आसपास के लोगों ने भी उसके चिल्लाने की आवाज सुनी। मारपीट की वजह से उसकी बहन की मौत हो गई। घटना के बाद पति देवीलाल यादव फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। वही आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

Comment List