ग्रामीणों की सजगता से शिकारियों का प्लान फेल : तीन आरोपी गिरफ्तार, मौके से जाल और हथियार बरामद
वन विभाग व नापासर पुलिस को कराया अवगत
ग्रामीणों की सतर्कता से वन्यजीवों का शिकार टल गया। हिंगलाज माता मंदिर के पास तीन युवक वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे थे। शक होने पर उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि व एडवोकेट गणेश दान बीठू को सूचना दी। वन विभाग व नापासर पुलिस को अवगत कराया।
श्रीडूंगरगढ़। नापासर थाना क्षेत्र के सींथल क्षेत्र में गुरुवार देर शाम ग्रामीणों की सतर्कता से वन्यजीवों का शिकार टल गया। जानकारी के अनुसार, नापासर-गुसाईंसर रोड पर हिंगलाज माता मंदिर के पास तीन युवक वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान सींथल निवासी कैलाश कुम्हार रोजाना की तरह अपनी ऊंटगाड़ी से खेळी में पानी डालने पहुंचे, तो उन्होंने वहां जाल बिछाते तीन संदिग्ध युवकों को देखा। शक होने पर उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि व एडवोकेट गणेश दान बीठू को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गणेश दान बीठू मौके पर पहुंचे और वन विभाग व नापासर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने तीनों आरोपियों अनिल कुमार वाल्मीकि (18), पंकज कुमार वाल्मीकि (21) और गुलाबचंद उर्फ कालू (20) निवासी मोमासर बास, श्रीडूंगरगढ़ को पकड़ लिया। सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि 3 को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और दो को और पूछताछ के लिए बुलाया गया है जिनमें एक नाबालिग है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Comment List